
जिंदा जलाए जा रहे मुर्गे...इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी पर लगे सत्ता बचाने के लिए जादू टोने का आरोप
AajTak
बुशरा बीबी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की तीसरी पत्नी हैं. बुशरा बीबी पत्नी तो हैं लेकिन उससे भी बड़ी बात कि अध्यात्मिक गुरु भी हैं. कहा जाता है कि इमरान खान बुशरा बीबी से पूछे बिना कोई फैसला नहीं लेते. विपक्ष पहले भी इमरान खान पर इस तरह के आरोप लगाता रहा है.
पाकिस्तान में फ्लोर टेस्ट से पहले प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी एक बार फिर चर्चा में हैं. दरअसल, विपक्ष का आरोप है कि इमरान खान की तीसरी पत्नी बुशरा इमरान खान की कुर्सी को बचाने के लिए काला जादू कर रही हैं. यहां तक कि वे इमरान खान के घर पर जिंदा मुर्गा भी जला रही हैं.
इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी को पिंकी पीरनी भी कहा जाता है. उन पर विपक्ष जादू टोना करने का आरोप लगा रहा है. पाकिस्तान मुस्लिम लीग के नेता शहबाज शरीफ ने हाल ही में दावा किया है कि इमरान खान ने घर बनी गाला में टनों मीट जलाया जा रहा है. वहीं, नवाज शरीफ की बेटी मरयम ने आरोप लगाया था कि हमें पता है कि इमरान कान की सरकार को बचाने के लिए बनी गाला में जादू टोना किया जा रहा है. उधर, पीपीपी पार्टी के नेता बिलावल भुट्टो ने कहा था कि पाकिस्तान में बिना बुशरा बीबी की मर्जी से कोई भी पोस्टिंग तक नहीं होती.
शहबाज शरीफ ने लगाया बड़ा आरोप पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ के भाई और अभी पीएम पद के विपक्षी दावेदार शहबाज शरीफ ने बुशरा बीबी पर बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने दावा किया कि इमरान खान के बनी गला में कई टन मांस जलाया जा रहा है. उन्होंने कहा, यह दावा मैं पूरी जिम्मेदारी से कर रहा हूं. उन्होंने कहा, यह स्थिति है. इसके बावजूद इमरान खान रियासत ए मदीना को लेकर बयान दे रहे हैं. शरीफ ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा कि पाकिस्तान में लोग खाने के लिए मर रहे हैं, बच्चे दूध के लिए तरस रहे हैं. लेकिन बनी गाला में जादू टोने के लिए जिंदा मुर्गे जलाए जा रहे हैं.
बुशरा बीबी पहले भी रह चुकी हैं चर्चा में यह पहला मौका नहीं है, जब बुशरा बीबी चर्चा में आई हैं. बुशरा बीबी अध्यात्मिक गुरु हैं. उन पर पहले भी जादू टोने के आरोप लगते रहे हैं. पाकिस्तान में आरोप लगते रहे हैं कि इमरान खान उनसे पूछे बिना कोई भी फैसला नहीं करते.
बुशरा बीबी को लेकर पाकिस्तान में कई तरह के दावे किए जाते हैं. बताया जाता है कि उनके पास दो जिन्न हैं, जो कोई भी भविष्यवाणी करने में उनकी मदद करते हैं. जो भी बुशरा बीबी की सलाह लेने आता है, उन्हें उन जिन्न के लिए मीट लाना पड़ता है. हालांकि, कभी भी इन अफवाहों की पुष्टि नहीं हुई है.
इमरान खान भी कर चुके कई दावे

कनाडा अगले साल PR के लिए कई नए रास्ते खोलने जा रहा है, जिससे भारतीय प्रोफेशनल्स खासकर टेक, हेल्थकेयर, कंस्ट्रक्शन और केयरगिविंग सेक्टर में काम करने वालों के लिए अवसर होंगे. नए नियमों का सबसे बड़ा फायदा अमेरिका में H-1B वीज़ा पर फंसे भारतीयों, कनाडा में पहले से वर्क परमिट पर मौजूद लोगों और ग्रामीण इलाकों में बसने को तैयार लोगों को मिलेगा.

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आजतक के 'वर्ल्ड एक्सक्लूसिव' इंटरव्यू में दुनिया के बदलते समीकरणों और भारत के साथ मजबूत संबंधों के भविष्य पर खुलकर बात की. पुतिन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी किसी के दबाव में काम नहीं करते. उन्होंने भारत को विश्व विकास की आधारशिला बताया और स्पेस, न्यूक्लियर तकनीक समेत रक्षा और AI में साझेदारी पर जोर दिया.

पुतिन ने कहा कि अफगानिस्तान की सरकार ने बहुत कुछ किया है. और अब वो आतंकियों और उनके संगठनों को चिह्नि्त कर रहे हैं. उदाहरण के तौर पर इस्लामिक स्टेट और इसी तरह के कई संगठनों को उन्होंने अलग-थलग किया है. अफगानिस्तान के नेतृत्व ने ड्रग्स नेटवर्क पर भी कार्रवाई की है. और वो इस पर और सख्ती करने वाले हैं. सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि वहां जो होता है उसका असर होता है.

भारत दौरे से ठीक पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आजतक को दिए अपने 100 मिनट के सुपर एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में भारत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, G8 और क्रिमिया को लेकर कई अहम बातें कही हैं. इंटरव्यू में पुतिन ने ना सिर्फ भारत की प्रगति की तारीफ की, बल्कि रणनीतिक साझेदारी को नई ऊंचाई देने का भरोसा भी जताया.

यूक्रेन युद्ध के बीच पुतिन का आजतक से ये खास इंटरव्यू इसलिए अहम हो जाता है क्योंकि इसमें पहली बार रूस ने ट्रंप की शांति कोशिशों को इतनी मजबूती से स्वीकारा है. पुतिन ने संकेत दिया कि मानवीय नुकसान, राजनीतिक दबाव और आर्थिक हित, ये तीनों वजहें अमेरिका को हल तलाशने पर मजबूर कर रही हैं. हालांकि बड़ी प्रगति पर अभी भी पर्दा है, लेकिन वार्ताओं ने एक संभावित नई शुरुआत की उम्मीद जरूर जगाई है.








