
'जाट' के चर्च सीन पर विवाद, सनी देओल-रणदीप हुड्डा के खिलाफ केस दर्ज, धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप
AajTak
सनी देओल की फिल्म जाट पर विवाद गरमाया हुआ है. मूवी के चर्च वाले सीन पर ईसाई समुदाय ने आपत्ति जताई है. जिसके चलते जालंधर के थाना सदर में फिल्म के लीड एक्टर्स, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. सभी पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप है.
सनी देओल की फिल्म जाट बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. लेकिन फिल्म को लेकर एक विवाद भी खड़ा हो गया है. जालंधर के थाना सदर में सनी देओल, रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार के अलावा डायरेक्टर गोपीचंद मालिनीनी और प्रोड्यूसर नवीन मालिनीनी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की धारा 299 बीएनएस के तहत केस दर्ज हुआ है. मूवी 10 अप्रैल को रिलीज हुई थी.
जाट पर विवाद जालंधर के रहने वाले गांव फोलड़ीवाल के निवासी विकल्फ गोल्ड के बयानों के आधार पर मामला दर्ज किया गया है. बीते दिनो ईसाई समुदाय की तरफ से जाट मूवी में प्रभु यीशु मसीह की बेअदबी को लेकर पुलिस कमिश्नर के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया था. अधिकारियों को मामला दर्ज करवाने का मांग पत्र भी दिया था. पुलिस को शिकायत में आरोपी ने कहा कि जाट मूवी में प्रभु यीशु मसीह के सलीब वाले दृश्य की नकल करके ईसाई भाईचारे की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाया गया है.
मूवी में एक सीन है जहां चर्च के अंदर रणदीप हुड्डा को खून खराबा करते हुए दिखाया गया है. इस सीन पर मूवी की रिलीज के बाद क्रिश्चियन समुदाय ने नाराजगी जताई थी. उनकी मांग थी कि इस सीन के खिलाफ एक्शन लिया जाए. क्रिश्चियन समुदाय ने फिल्म को लेकर विरोध प्रदर्शन का लेवल बढ़ाने का अल्टीमेटम दिया था. उन्होंने फिल्म पर रोक लगाने की भी मांग की थी. इस पूरी कंट्रोवर्सी पर अभी मेकर्स और स्टारकास्ट में शामिल एक्टर्स का रिएक्शन नहीं आया है. वहीं विवादों के बीच गुरुवार को जाट 2 का ऐलान किया गया. इसके दूसरे पार्ट में भी सनी देओल लीड रोल में नजर आएंगे.
बॉक्स ऑफिस पर जाट की हाफ सेंचुरी बात करें मूवी के कलेक्शन की तो, इसने 8 दिनों में 61 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म की सक्सेस से पूरी टीम खुश है. सनी देओल की फिल्म की टक्कर अब केसरी 2 से होगी. 18 अप्रैल को अक्षय कुमार, आर माधवन की मूवी सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. दोनों मूवी की आपस में जबरदस्त टक्कर होने वाली है. केसरी 2 के आने से जाट की स्क्रीन्स कम होंगी. देखना होगा लिमिटेड स्क्रीन्स पर सिमटने के बाद सनी देओल की फिल्म क्या कमाल दिखाती है.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.

सेलेब्रिटी कॉस्ट्यूम डिजाइनर एश्ले रेबेलो ने ऐश्वर्या राय बच्चन और सलमान खान पर होने वाली ट्रोलिंग को गलत बताया. उन्होंने कहा कि ऐश्वर्या एक ग्लोबल स्टार हैं और उन्हें अच्छे से पता है कि उन्हें क्या पहनना है. वहीं सलमान के बारे में उन्होंने कहा कि एक्टर सिर्फ अपनी सहूलियत पसंद करते हैं और बेहद अच्छे इंसान हैं.









