
जाट-केसरी 2 के बीच दब गई दुनिया भर की फेवरेट बन रही ये हॉलीवुड फिल्म, इन वजहों से है खास
AajTak
हॉलीवुड फिल्म 'सिनर्स', अक्षय की 'केसरी 2' के साथ ही शुक्रवार को थिएटर्स में पहुंची. मगर दुनिया भर में सिनेमा लवर की फेवरेट बन रही इस फिल्म को यहां बहुत लिमिटेड स्क्रीन्स ही मिलीं. आइए बताते हैं इस फिल्म में ऐसा क्या खास है जो पूरी दुनिया इसकी दीवानी हुई जा रही है.
हिंदी सिनेमा की ऑडियंस के लिए इस वीकेंड दो फिल्में थिएटर्स में पहली चॉइस रहीं. एक तरफ थी ताजा रिलीज, अक्षय कुमार की 'केसरी चैप्टर 2' और दूसरी तरफ सनी देओल स्टारर 'जाट' जो पिछले हफ्ते से ही थिएटर्स में जनता की पसंदीदा फिल्म बनी हुई है. मगर इन दोनों के बीच एक ताजा हॉलीवुड रिलीज को थिएटर्स में बहुत कम स्क्रीन्स मिलीं और फिर भी ये जनता को खूब इम्प्रेस कर रही है.
हॉलीवुड फिल्म 'सिनर्स', अक्षय की 'केसरी 2' के साथ ही शुक्रवार को थिएटर्स में पहुंची. मगर दुनिया भर में सिनेमा लवर की फेवरेट बन रही इस फिल्म को यहां बहुत लिमिटेड स्क्रीन्स ही मिलीं. रिपोर्ट्स से अनुमान लगाया जाए तो 'सिनर्स' को पहले वीकेंड भारत में बमुश्किल 700-800 शोज ही मिले. मगर इतने में भी इस फिल्म ने सिनेमा फैन्स को बहुत इम्प्रेस किया है. आइए बताते हैं इस फिल्म में ऐसा क्या खास है जो पूरी दुनिया इसकी दीवानी हुई जा रही है.
बड़े पर्दे के लिए बनी शानदार फिल्म साउथ अमेरिका में सेट 'सिनर्स' दो जुड़वा भाइयों की कहानी है जो गैंग वॉर्स का दौर देख चुके शिकागो से वापस लौटे हैं और उस बुराई से लड़ना चाहते हैं जो उनके अपने घर में फैली ही है-अश्वेतों के साथ होने वाला सामाजिक अन्याय. मगर ये एक सोशल ड्रामा नहीं है, इसमें वैम्पायर हॉरर भी है और फिल्म की थीम में ब्लूज म्यूजिक स्टाइल का बहुत बड़ा रोल है.
ये सारी चीजें मिलकर 'सिनर्स' को संगीत, संस्कृति, इतिहास, सामाजिक अन्याय और सांसें थाम लेने वाले विजुअल्स का ऐसा कोलाज बनाती हैं जो न सिर्फ थिएटर्स में आपको बांधे रखता है, बल्कि ये अनुभव थिएटर्स से बाहर आने के बाद भी आपके साथ बना रहता है. 'सिनर्स' के डायरेक्टर रायन कूगलर हैं जिन्होंने 'फ्रूटवेल स्टेशन', 'क्रीड' और 'ब्लैक पैंथर' जैसी फिल्में बनाई हैं. उन्हें ग्लोबल सिनेमा में अश्वेतों की सबसे दमदार आवाजों में गिना जाता है.
'सिनर्स' को IMAX 65mm कैमरा से शूट किया गया है जिससे निकले विजुअल्स सिनेमा को एक अद्भुत एक्सपीरियंस बना देते हैं. इस साल रिलीज होने जा रही फिल्मों में ये अकेली फिल्म है जो IMAX में शूट हुई है. IMAX कैमरा से शूट हुई फिल्म को IMAX स्क्रीन्स पर देखना दुनिया भर के सिनेमा लवर्स में एक बेहतरीन अनुभव माना जाता है. मगर रिपोर्ट्स बताती हैं कि दिल्ली-मुंबई के तीन सिंगल-स्क्रीन IMAX थिएटर्स ने, नॉन-IMAX फिल्मों जाट-केसरी 2 के लिए 'सिनर्स' को जगह नहीं दी. जबकि 'सिनर्स' वो फिल्म है जो हर तरह से बड़े से बड़ी सिनेमा स्क्रीन के लिए बनी है. माइकल बी. जॉर्डन हैं फिल्म के लीड स्टार 'सिनर्स' में जुड़वा भाइयों के किरदार माइकल बी. जॉर्डन ने निभाए हैं जो हॉलीवुड के सबसे बेहतरीन यंग लीड स्टार्स में शामिल किए जाते हैं. जॉर्डन ने कूगलर के साथ तीन फिल्मों में लीड रोल निभाया है और तीनों फिल्मों को ऑडियंस के साथ-साथ क्रिटिक्स ने भी बहुत सराहा है. कूगलर की डेब्यू फीचर फिल्म 'फ्रूटवेल स्टेशन' में उन्होंने एक शूटआउट सर्वाइवर का किरदार निभाया था. इस रोल के लिए उनकी जमकर तारीफ हुई थी.
इसके बाद उन्होंने कूगलर के साथ 'क्रीड' में काम किया जो हॉलीवुड की पॉपुलर बॉक्सिंग एक्शन फ्रैंचाइजी 'रॉकी' की फिल्म है. जॉर्डन की परफॉरमेंस और 'क्रीड' को 'रॉकी' फ्रैंचाइजी में ऑडियंस का इंटरेस्ट वापस लाने का क्रेडिट दिया जाता है. कूगलर-जॉर्डन की जोड़ी ने अगली बार ऑस्कर जीतने वाली सुपरहीरो फिल्म 'ब्लैक पैंथर' पर काम किया. जॉर्डन ने फिल्म के लीड किरदार किंग त'चाला के कजिन भाई, एरिक किलमोंगर का रोल किया था. 'ब्लैक पैंथर' की ऑडियंस को आज भी फिल्म का ये नेगेटिव किरदार बहुत याद आता है. 'सिनर्स' में कूगलर और जॉर्डन ने चौथी बार एकसाथ काम किया है और इस बार भी इनकी जोड़ी ने एक शानदार फिल्म डिलीवर की है. महिला सिनेमेटोग्राफर ने शूट की है 'सिनर्स' सिनेमा क्रू में जगह बनाने के लिए स्ट्रगल करतीं महिलाओं के लिए भी 'सिनर्स' एक बहुत लैंडमार्क फिल्म है. इस फिल्म की सिनेमेटोग्राफर ऑटम डुरल्ड हैं जो 'द लास्ट शोगर्ल' और 'ब्लैक पैंथर' जैसी फिल्मों पर काम कर चुकी हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.










