
जब KBC के पहले करोड़पति हर्षवर्धन के हाथ में फैन ने मारा था ब्लेड, सुनाया वाकया
AajTak
कौन बनेगा करोड़पति पर कई सारे कंटेस्टेंट्स आ चुके हैं लेकिन लोग आज भी शो के पहले करोड़पति हर्षवर्धन नवाथे को नहीं भूले हैं. हाल ही में इंडिया टुडे/ आजतक डिजिटल से खास बातचीत में हर्षवर्धन ने शो में अपनी वापसी की. उस दौरान शो के होस्ट अमिताभ बच्चन के बारे में बात की.
टीवी पर यूं तो कई सारे रियलिटी शोज आए हैं जिसने आम आदमी की किस्मत पलट दी है. लेकिन एक ऐसा शो है जिसने कुछ लोगों की जिंदगी रातोरात बदलकर रख दी. सोनी टीवी के हिट शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में कई सारे कंटेस्टेंट्स आ चुके हैं जिन्होंने अपने ज्ञान के जरिए इनाम के तौर पर करोड़ों रुपये कमाए हैं.
पिछले 25 साल से चले आ रहे इस शो में कई कंटेस्टेंट्स आ चुके हैं जो करोड़पति बने हैं. लेकिन लोगों को आज भी शो के पहले करोड़पति बने कंटेस्टेंट हर्षवर्धन नवाथे याद हैं. हाल ही में शो को 25 साल हो चुके हैं और इस मौके पर हर्षवर्धन भी शो का हिस्सा बनकर पहुंचे थे.
केबीसी विनर हर्षवर्धन नवाथे के साथ खास बातचीत
इंडिया टुडे/ आजतक डिजिटल से हुई खास बातचीत में हर्षवर्धन ने शो में अपनी वापसी और शो के होस्ट अमिताभ बच्चन के बारे में बात की. उन्होंने कहा- मैं काफी उत्साहित था केबीसी पर जाने के लिए और मेरी उत्सुकता शायद वैसी ही थी जैसी पहली बार महसूस की थी. ये शो मेरी जिंदगी का बहुत बड़ा हिस्सा रहा है.
'जब मैं मिस्टर बच्चन के साथ हॉट सीट पर बैठा था, तब मुझे ऐसा लगा था कि वो अचानक से मेरे साथ खेल की शुरुआत करेंगे. हालांकि इस बार ये मौका शो को सेलेब्रेट करने का था और वो काफी शानदार था. बच्चन सर मेरे साथ हमेशा अच्छे और नर्मी से पेश आए हैं. मैं उनसे काफी बार अलग-अलग मौकों पर मिल चुका हूं लेकिन सेट पर काफी लंबे समय बाद मिला था. वो हमेशा मेरी जिंदगी और परिवार के बारे में पूछा करते हैं. उनसे मिलना हमेशा अच्छा लगता है.'
'केबीसी ने दिया बहुत नाम, मिली पहचान'

धुरंधर के सेट पर अक्षय खन्ना को 7 बार जड़ा थप्पड़? ऑनस्क्रीन पत्नी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- बस 1 बार...
सौम्या टंडन ने बताया कि कैसे उनके और अक्षय खन्ना के बीच कैमरा रोल के दौरान तुरंत केमिस्ट्री बनी. सौम्या ने यह भी स्पष्ट किया कि उन्होंने अक्षय को केवल एक बार थप्पड़ मारा था, ना कि सात बार, जैसा दावा किया जा रहा है. उन्होंने डायरेक्टर आदित्य धर की भी तारीफ की.

मुंबई के आलीशान बंगले में रहती हैं शिल्पा शेट्टी, एंट्रेस पर रखा चांदी का हाथी, अंदर से दिखता है ऐसा
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और बिजनेसमैन राज कुंद्रा के घर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने रेड मारी है. ये रेड उनके मुंबई स्थित रेस्टोरेंट बैस्टियान से जुड़े पैसों के लेन-देन और कथित टैक्स अनियमितता की जांच के तले की गई है. जानकारी के मुताबिक, शिल्पा के घर सहित उनके अन्य ठिकानों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की अलग-अलग टीमें डॉक्यूमेंट्स की जांच कर रही है.











