
जब Elon Musk ने 'मस्तानी' को दिया दिल! चुप नहीं बैठीं दीपिका, दिया था ये जवाब
AajTak
Elon ने फिल्म के गाने 'मल्हारी' से रणवीर का एक GIF शेयर किया था. इसी के साथ उन्होंने एक यूट्यूब लिंक भी शेयर किया था. यह यूट्यूब लिंक मल्हारी का नहीं पर दीपिका के गाने 'दीवानी मस्तानी' का था. इस पूरे ट्वीट में Elon ने बस बाजीराव मस्तानी लिखकर उसपर हार्ट इमोजी ऐड किए थे.
दुनिया के सबसे अमीर शख्स Elon Musk, माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) के नए मालिक बनने की खबर को लेकर चर्चा में हैं. Elon ने 44 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदने की अनाउंसमेंट की है. यह खबर आग की तरह हर जगह फैल चुकी है और ट्विटर पर भी वे छाए हुए हैं. Elon ने बिजनेस, स्पेस में हमेशा से दिलचस्पी दिखाई है. वे ट्विटर पर फनी मीम्स तक शेयर करते आए हैं. इस बीच हम Elon के बॉलीवुड इंटरेस्ट पर भी एक नजर डालते हैं.
Elon जैसी शख्सियत जब बॉलीवुड फिल्म पर ट्वीट करें तो इसपर बात करना तो बनता ही है. कुछ साल पहले ऐसा ही हुआ था जब Elon ने दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा और रणवीर सिंह स्टारर फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' को लेकर एक ट्वीट किया था. Elon ने फिल्म के गाने 'मल्हारी' से रणवीर का एक GIF शेयर किया था. इसी के साथ उन्होंने एक यूट्यूब लिंक भी शेयर किया था. यह यूट्यूब लिंक मल्हारी का नहीं दीपिका के गाने 'दीवानी मस्तानी' का था. इस पूरे ट्वीट में Elon ने बस बाजीराव मस्तानी लिखकर उसपर हार्ट इमोजी ऐड किए थे.
जब ब्रेकअप के बाद Kiara Advani का हुआ बुरा हाल, कई दिनों तक कमरे में रहीं लॉक
💛 Bajirao Mastani 💛https://t.co/XbmDpiyfOP pic.twitter.com/DZyV6S7TJZ
Elon का यह ट्वीट खूब वायरल हुआ था. लोगों ने कयास लगाए थे कि शायद Elon बॉलीवुड फिल्मों में दिलचस्पी रखते हैं और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में इन्वेस्ट करेंगे.
दीपिका-रणवीर ने दिया था ये जवाब

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











