
जब सलमान को अवॉर्ड शो में मिला धोखा, टूटा पिता का दिल, गुस्से में दबंग खान ने ऐसे लिया बदला
AajTak
सलमान खान ने अवॉर्ड शोज की पोल खोल दी है. इसे लेकर वो सुर्खियों छाए हुए हैं. सलमान ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि कैसे उन्हें एक बार वादा करने के बाद अवॉर्ड नहीं दिया गया था. एक्टर बताते हैं कि उन्हें इस शो में परफॉर्म करना था. लेकिन अवॉर्ड ना मिलने पर उन्होंने परफॉरमेंस देने से मना कर दिया था.
बॉलीवुड में अगर कोई दबंग एक्टर है तो वे सलमान खान हैं. भाईजान के नाम से फेमस सलमान खान को उनके बेबाक अंदाज के लिए जाना जाता है. सलमान कभी भी अपनी बात कहने में नहीं हिचकते. ऐसे में अब उन्होंने अवॉर्ड शोज की पोल खोल सुर्खियों में जगह बना ली है. सलमान ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि कैसे उन्हें एक बार वादा करने के बाद अवॉर्ड नहीं दिया गया था. साथ ही ऐसा होने पर उन्होंने क्या किया.
जब सलमान को नहीं मिला अवॉर्ड
सलमान खान बताते हैं, 'मुझे बोला गया था कि अवॉर्ड शो में आ जाइए और हम आपको अवॉर्ड देने वाले हैं. तो मैं वहां अपने पिता को लेकर पहुंचा. मेरे पिता ने सूट पहना था. मेरा पूरा परिवार वहां आया था. खूबसूरत. और फिर नॉमिनेशन्स का ऐलान हुआ. फिर बोला गया बेस्ट एक्टर हैं सलमान खान... तो मैं खड़ा हो गया. फिर एक और नाम लिया गया. और फिर जैकी श्रॉफ को अवॉर्ड दे दिया गया. वो अवॉर्ड तो मुझे मिलना था, तो मेरे पिता बोले- ये क्या है?'
सुपरस्टार आगे बताते हैं, 'मैं पहली बार वहां स्टेज पर परफॉर्म करने वाला था. तो मैं बैकस्टेज गया और मैंने कहा, 'मैं ये नहीं कर सकता. तुम लोगों ने ठीक नहीं किया है. अब मुझे फर्क नहीं पड़ता. बिल्कुल फर्क नहीं पड़ता. ये क्या बात हुई कि जैकी को अवॉर्ड दे दिया. उन्होंने बेशक परिंदा फिल्म में बहुत अच्छा काम किया था, लेकिन आप लोगों को मेरे साथ ये नहीं करना चाहिए था. आप तो मेरे पिता के दोस्त हो, आपको ये नहीं करना चाहिए था.''
परफॉरमेंस के लिए लिए 5 गुना ज्यादा पैसे
इसके बाद सलमान से कहा गया कि उन्हें परफॉर्म करना है. लेकिन ऐसा करने से एक्टर ने साफ इनकार कर दिया. सलमान बताते हैं कि इसपर शख्स उन्हें देखकर मुस्कुराया और उसने उन्हें परफॉरमेंस के लिए पैसे ऑफर किए. एक्टर ने पैसों को लेकर मोल-भाव किया और ओरिजिनल कीमत से पांच गुना ज्यादा पैसे लिये. इसपर शख्स ने उन्हें कहा था कि बाहर इस बारे में किसी को ना बताएं. हालांकि सालों बाद सलमान खान ने अवॉर्ड शो की पोल खोल ही दी. उन्होंने अपनी बात खत्म करते हुए कहा, 'गलत आदमी से कह रहे हो.' और हंसने लगे.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











