
जब विज्ञापन करना स्टार्स को पड़ा महंगा, कंपनी समेत सेलेब्स की लगी क्लास
AajTak
कंपनी के साथ साथ प्रमोशन करने वाले स्टार्स भी यूजर्स के निशाने पर आ चुके हैं. इसमें कटरीना कैफ, ऋतिक रोशन ही नहीं बल्कि मेगास्टार अमिताभ बच्चन का नाम भी शामिल है. आइए एक नजर डालें उन चेहरों पर और उनके विज्ञापन पर.
बॉलीवुड स्टार्स फिल्मों के अलावा एडवर्टाइजमेंट के जरिए भी अच्छी खासी कमाई करते हैं. इसके लिए उन्हें उस स्पेसिफिक एडवर्टाइजमेंट का प्रमोशन करना होता है. लेकिन इसमें एक रिस्क भी होता है. जिस सामान का प्रमोशन वे कर रहे होते हैं उसकी गुणवत्ता या मैसेज स्टार्स अक्सर अनदेखा कर देते हैं. इसी वजह से कंपनी के साथ साथ प्रमोशन करने वाले स्टार्स भी यूजर्स के निशाने पर आ चुके हैं. इसमें कटरीना कैफ, ऋतिक रोशन ही नहीं बल्कि मेगास्टार अमिताभ बच्चन का नाम भी शामिल है. आइए एक नजर डालें उन चेहरों पर और उनके विज्ञापन पर. कटरीना कैफ-ऋतिक रोशन (Zomato Advertisement)
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











