
जब राज कुंद्रा ने माना, उनके काम का शिल्पा शेट्टी पर पड़ता है असर
AajTak
शिल्पा जिन्होंने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में हमेशा अपनी क्लीन इमेज बनाए रखी, उनके लिए राज पर लगे पोर्नोग्राफी के गंभीर आरोप को हल्के में लेना आसान नहीं है. एक इंटरव्यू में राज ने इस बात का जिक्र किया था कि उनका हर काम शिल्पा को इफेक्ट करता है.
अश्लील फिल्म बनाने और उन्हें रिलीज करने के जुर्म में राज कुंद्रा की गिरफ्तारी ने शिल्पा शेट्टी की पर्सनल लाइफ में भूचाल ला दिया है. इस केस के बाद से शिल्पा जुहू स्थित घर में अपने बच्चों, मां और बहन के साथ हैं. राज पर लगे आरोप से शिल्पा पर इस वक्त क्या बीत रही होगी, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. एक्ट्रेस को पति राज के इस मामले के कारण ट्रोल भी किया जा रहा है.More Related News













