
जब बिग बॉस हाउस में खुली TV के 'संस्कारी प्लेबॉय' Paras Chhabraa की पोल, भूल गए थे विग पहनना
AajTak
देखने में स्मार्ट और हैंडसम पारस अपनी बॉडी ही नहीं बल्कि अपने बालों को लेकर भी काफी बड़ी फैन फॉलोइंग रखते हैं. पर जब लोगों को पता चला कि पारस के ये काले घने बाल असली नहीं हैं बल्कि विग है तो सभी हैरान रह गए थे.
टेलीविजन जगत में संस्कारी प्लेबॉय नाम से मशहूर एक्टर पारस छाबड़ा की पर्सनल लाइफ आए दिनों सुर्खियों में रहती है. आज 11 जुलाई को पारस अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर आइए जानें पारस की उस कंट्रोवर्सी के बारे में जिसने एक्टर के बालों की पोल खोल दी थी.
देखने में स्मार्ट और हैंडसम पारस अपनी बॉडी ही नहीं बल्कि अपने बालों को लेकर भी काफी बड़ी फैन फॉलोइंग रखते हैं. पर जब लोगों को पता चला कि पारस के ये घने काले बाल असली नहीं हैं बल्कि विग है तो सभी हैरान रह गए थे. पारस के बालों की यह असलियत बिग बॉस 13 में सामने आई थी.
बिग बॉस 13 के एक एपिसोड में पारस कैमरे के सामने बिना विग लगाए घूमते नजर आए थे. बस फिर क्या था, सोशल मीडिया पर बातें होने लगी. लोगों ने पारस के विग लगाने की आलोचना भी की. बाद में खुद पारस ने विग लगाने की बात कबूली और इसकी वजह भी बताई.
पारस ने बताई विग पहनने की वजह
उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा- 'आप सच से भाग नहीं सकते हैं. मैंने अपने हेयर पैचेज और हकलाने पर बात की क्योंकि कुछ छुपाने को नहीं था. मैं कई सालों से मॉडलिंग में हूं और तेज रोशनी के कारण आपके बाल कम हो जाते हैं. मुझे लगता कि मैं जिस तरह के रोल्स करता हूं उसके लिए ये (कम बाल) सही नहीं है. मैं दुर्योधन का रोल प्ले कर रहा था, जिसके लिए मुझे भारी मुकुट पहनना था, यही वजह है कि धीरे-धीरे मेरे बाल झड़ने लगे. एक्टर होने के नाते आपको अच्छी बॉडी चाहिए और जल्दी रिजल्ट पाने के चक्कर में आप स्टेरॉयड लेने लगते हो. यह भी वजह है कम बालों के पीछे.'
सलमान खान का मिला सपोर्ट

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












