
जब फिल्म के लिए गाना नहीं, गाने के लिए बनी 'आशिकी' फिल्म, बन गई सबसे बड़ी म्यूजिकल हिट
AajTak
'नजर के सामने' से लेकर 'तू मेरी जिंदगी है' और 'दिल का आलम' तक, 'आशिकी' का कोई भी गाना ऐसा नहीं था जो जनता को जुबानी याद न हो. मगर ये जानकर आप हैरान रह जाएंगे कि असल में ये गाने फिल्म के लिए नहीं लिखे गए थे बल्कि इन गानों के लिए ये फिल्म लिखी गई थी.
1990 में आई फिल्म 'आशिकी' ने ऐसा कमाल किया था, जिसके कसीदे आज भी पढ़े जाते हैं. अपने दौर की ये सबसे बड़ी म्यूजिकल हिट, दो न्यूकमर्स को लीड रोल में लेकर आई थी. 'आशिकी' की रोमांटिक कहानी ने तो लोगों को बाद में दीवाना बनाया ही लेकिन सबसे पहला जादू किया था फिल्म के गानों ने.
'नजर के सामने' से लेकर 'तू मेरी जिंदगी है' और 'दिल का आलम' तक, इस फिल्म का कोई भी गाना ऐसा नहीं था जो जनता को जुबानी याद न हो. मगर ये जानकर आप हैरान रह जाएंगे कि असल में 'आशिकी' के गानों का इतना बड़ा हिट हो जाना कोई सरप्राइज नहीं था क्योंकि असल में ये गाने फिल्म के लिए नहीं लिखे गए थे बल्कि इन गानों के लिए ये फिल्म लिखी गई थी.
ऐसे शुरू हुआ था 'आशिकी' के गानों का सफर टी-सीरीज (उस समय सुपर कैसेट्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड) के फाउंडर गुलशन कुमार हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का एक बहुत बड़ा नाम थे. संगीत की दुनिया में आने वाले हर व्यक्ति का ख्वाब होता था कि एक बार उसे गुलशन कुमार के साथ काम करने का मौका मिल जाए तो जिंदगी सेट हो जाएगी.
सबसे ज्यादा गानों के बोल लिखने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुके गीतकार समीर और म्यूजिक कंपोजर जोड़ी नदीम-श्रवण भी इस मौके की तलाश में थे. उनका ये मौका 'आशिकी' फिल्म की शक्ल में आया. मगर कहानी यहां से शुरू नहीं होती. इस कहानी के शुरुआत होती है 'बाप नंबरी बेटा दस नंबरी' (1990) फिल्म से. नदीम-श्रवण और समीर जब इस फिल्म के गानों पर काम कर रहे थे, तब सिंगर अनुराधा पौडवाल उनके काम से बहुत इम्प्रेस हुईं. अनुराधा ने उन्हें कहा कि वो जाकर गुलशन कुमार से मिल लें.
ये तिकड़ी गुलशन कुमार से मिलने पहुंची तो उन्होंने इनके गाने पूरे सब्र के साथ सुने और तारीफ भी की. 'लिरिक्स बाय समीर' किताब में समीर बताते हैं, 'सिटिंग के बाद उन्होंने कहा कि वो अभी किसी फिल्म प्रोजेक्ट पर काम नहीं कर रहे. इस बात से हम निराश हो गए, लेकिन गुलशन जी ने जैसे हमारा चेहरा पढ़ लिया. उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा- आप अपनी सारी गजलें मुझे मेरे करंट प्रोजेक्ट के लिए दे सकते हैं, जो एक म्यूजिक बैंक हैं..' उनका प्लान ये था कि एक म्यूजिक बैंक बनाया जाए, जहां से फिल्म प्रोड्यूसर अपनी जरूरत और कहानी के मूड के हिसाब से गानें उठा सकें. और अगर ये गाने कहीं नहीं इस्तेमाल हुए तो इनका एक एल्बम बना दिया जाएगा.
गानों से इंस्पायर होकर महेश भट्ट ने लिखी 'आशिकी' इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू हुआ और पहला गाना बना 'मैं दुनिया भुला दूंगा तेरी चाहत में..'. इस बीच समीर के लिखे गानों वाली एक और बड़ी फिल्म, आमिर खान और माधुरी दीक्षित स्टारर 'दिल' सुपरहिट हो गई. समीर और नदीम-श्रवण ने तय किया कि इस नए एल्बम का नाम 'चाहत' रखा जाएगा. जब फिल्ममेकर मुकेश भट्ट को इस प्रोजेक्ट का पता चला, तो उन्होंने गुलशन से ये एल्बम सुनने की इजाजत मांगी. उन्हें 'चाहत' एल्बम के कुछ गाने सुनाए गए. मुकेश को गाने तो बहुत पसंद आए लेकिन उन्होंने कहा, 'फिलहाल मेरे पास ऐसी कोई कहानी नहीं है जिसमें मैं ये गाने इस्तेमाल कर सकूं. मगर मैं इन गानों को ध्यान में रखते हुए कोई कहानी जरूर सोच सकता हूं.'

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.

सेलेब्रिटी कॉस्ट्यूम डिजाइनर एश्ले रेबेलो ने ऐश्वर्या राय बच्चन और सलमान खान पर होने वाली ट्रोलिंग को गलत बताया. उन्होंने कहा कि ऐश्वर्या एक ग्लोबल स्टार हैं और उन्हें अच्छे से पता है कि उन्हें क्या पहनना है. वहीं सलमान के बारे में उन्होंने कहा कि एक्टर सिर्फ अपनी सहूलियत पसंद करते हैं और बेहद अच्छे इंसान हैं.









