
जब जावेद अख्तर ने अचानक किया था सलीम खान से अलग होने का फैसला, राइटर ने सुनाया किस्सा
AajTak
बॉलीवुड में 70 का दशक सलीम जावेद का माना जाता है. तब ऑडियंस उन्हीं के नाम को देखकर फिल्में देखने आया करती थीं. लेकिन एक समय के बाद इस जोड़ी ने अलग होने का फैसला किया जिसका कारण किसी को भी नहीं पता था. अब सलीम खान ने इस पार्टनरशिप के टूटने की कहानी सुनाई है.
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के अंदर आज के समय में बहुत कम ऐसे राइटर्स हैं जिनका हम नाम जानते हैं. अगर हमें पता लगाना होता है कि किसी फिल्म को किस राइटर ने लिखा है, तो हम सीधा उसके बारे में गूगल करते हैं. लेकिन बॉलीवुड में एक दौर ऐसा था जब सिर्फ राइटर्स के नाम पर ऑडियंस फिल्में देखने आया करती थीं. 70 के दशक ने हिंदी सिनेमा को सलीम-जावेद की जोड़ी से नवाजा जिन्होंने आगे चलकर कई बड़ी सुपरहिट फिल्में बॉक्स ऑफिस पर डिलिवर की.
क्यों टूटी सलीम-जावेद की जोड़ी? सालों बाद मिला जवाब
ये जोड़ी एक के बाद एक बड़े कारनामे कर रही थी. लेकिन एक समय के बाद दोनों ने अपनी साझेदारी को खत्म करने का फैसला किया जिससे हर तरफ हड़कंप मच गया. बॉलीवुड का हर प्रोड्यूसर-डायरेक्टर इस खबर से चौंक गया था. किसी को भी उनके अलग होने का कारण नहीं पता था. लेकिन अब कई सालों के बाद, सलीम खान ने जावेद अख्तर संग अपनी पार्टनरशिप टूटने का असली कारण शेयर किया है.
हाल ही में हुए एक इंटरव्यू के दौरान सलीम खान ने कहा, 'जब मुझे भी कभी समझ नहीं आया कि हम अलग क्यों हुए, तो मैं कैसे किसी को समझा सकता हूं? एक दिन उन्होंने अचानक कहा कि वो अलग होना चाहते हैं. हम दोनों सुबह से रात तक साथ काम किया करते थे. जब उन्होंने कहा कि मैं अलग होना चाहता हूं, तो मुझे लगा कि शायद मैंने ठीक से उनकी बात नहीं सुनी. लेकिन वो कहना चाह रहे थे कि अब ये पार्टनरशिप आगे नहीं चल सकती. मैंने उन्हें कहा कि आप ये बात काफी समय से सोच रहे होंगे, ये अभी सोचा हो ऐसी बात तो नहीं है. उन्होंने बताया कि वो इसके बारे में काफी समय से सोच रहे थे.'
जावेद अख्तर ने खत्म की थी सलीम खान संग अपनी पार्टनरशिप
सलीम खान ने आगे ये भी बताया कि उन्होंने कभी जावेद अख्तर से इस पार्टनरशिप को तोड़ने का कारण नहीं पूछा. उन्होंने कहा, 'मैंने जैसी ही ये बात सुनी, मैं खड़ा होकर घर की तरफ निकलने लगा. जावेद साहब मुझे गाड़ी तक छोड़ने आ रहे थे लेकिन मैंने उन्हें रोका और बोला कि मैं अपना ध्यान खुद रख सकता हूं. मेरे मन में कभी उनके लिए कढ़वाहट नहीं पैदा हुई. हमारे बीच कोई लड़ाई नहीं थी. वो सिर्फ एक पार्टनरशिप थी जो उस दिन टूटी और किसी को भी पता नहीं चला कि ये क्या और क्यों हुआ.'

धुरंधर के सेट पर अक्षय खन्ना को 7 बार जड़ा थप्पड़? ऑनस्क्रीन पत्नी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- बस 1 बार...
सौम्या टंडन ने बताया कि कैसे उनके और अक्षय खन्ना के बीच कैमरा रोल के दौरान तुरंत केमिस्ट्री बनी. सौम्या ने यह भी स्पष्ट किया कि उन्होंने अक्षय को केवल एक बार थप्पड़ मारा था, ना कि सात बार, जैसा दावा किया जा रहा है. उन्होंने डायरेक्टर आदित्य धर की भी तारीफ की.

मुंबई के आलीशान बंगले में रहती हैं शिल्पा शेट्टी, एंट्रेस पर रखा चांदी का हाथी, अंदर से दिखता है ऐसा
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और बिजनेसमैन राज कुंद्रा के घर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने रेड मारी है. ये रेड उनके मुंबई स्थित रेस्टोरेंट बैस्टियान से जुड़े पैसों के लेन-देन और कथित टैक्स अनियमितता की जांच के तले की गई है. जानकारी के मुताबिक, शिल्पा के घर सहित उनके अन्य ठिकानों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की अलग-अलग टीमें डॉक्यूमेंट्स की जांच कर रही है.











