
जब एक्टर्स का प्रोस्थेटिक मेकअप देख चौंके फैंस, रियल किरदार से हूबहू मैच हुआ 'रील लुक'
AajTak
रणवीर सिंह से पहले भी कई स्टार्स ने बायोपिक फिल्मों में अपने लुक से दर्शकों को हैरान किया है. उनका रील लुक हूबहू रियल किरदार से मैच हुआ है. जानते हैं ऐसे ही स्टार्स के बारे में जिन्होंने मेकअप के जरिए अपने लुक्स से लोगों को शॉक दिया.
रणवीर सिंह की फिल्म 83 का ट्रेलर जबसे रिलीज हुआ है उनके लुक की हर तरफ तारीफ हो रही है. फिल्म में कपिल देव बने रणवीर सिंह अपने लुक से दर्शकों को चौंका रहे हैं. पूरी तरह से रणवीर सिंह टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव के रंग में रंगे नजर आए. फिजिकल अपीयरेंस हो या डायलॉग डिलीवरी, हर सीन में वे छा गए.
रणवीर सिंह का प्रोस्थेटिक मेकअप इतना शानदार हुआ है कि वो हूबहू कपिल देव लग रहे हैं. फेस कट से लेकर हेयरडो तक, सब कुछ कपिल देव से मैच करता है. रणवीर का लुक देख कोई भी उनमें और कपिल देव में अंतर नहीं कर पा रहा.
More Related News













