
जब अपने हीरोज से भी ज्यादा विस्फोटक निकले संदीप रेड्डी वांगा, टॉप एक्ट्रेस से लेकर डायरेक्टर तक पर भड़के
AajTak
ये पहली बार नहीं है जब डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा किसी पर भड़के नजर आ रहे हों. बल्कि जब वो गुस्सा होते हैं तो अपनी फिल्मों के हीरोज से भी ज्यादा विस्फोटक लगने लगते हैं. आइए बताते हैं कि इस बार संदीप किस बात पर भड़के हैं और पहले किस-किस पर गुस्सा निकाल चुके हैं.
'एनिमल' और 'कबीर सिंह' जैसी फिल्में बना चुके डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा एक बार फिर से चर्चा में हैं. अपनी फिल्मों को लेकर आलोचनाओं के घेरे में रह चुके वांगा अब तक अपनी फिल्में रिलीज होने के बाद विवादों में आते थे. मगर इस बार वो अपनी नई फिल्म 'स्पिरिट' बनने से पहले ही सुर्खियों में छा चुके हैं. इसकी वजह है उनकी नई फिल्म की कास्टिंग.
संदीप ने हाल ही में सोशल मीडिया पर कन्फर्म किया कि प्रभास के साथ उनकी फिल्म 'स्पिरिट' में तृप्ति डिमरी लीड एक्ट्रेस होंगी. मगर इस अनाउंसमेंट के पीछे और इसके आगे बहुत कुछ ऐसा हो चुका है जिसपर फिल्म फैन्स की नजरें लगी हुई हैं. इसमें संदीप का एक विस्फोटक सोशल मीडिया पोस्ट भी शामिल है. मगर ये पहली बार नहीं है जब संदीप किसी पर भड़के नजर आ रहे हों. बल्कि जब वो गुस्सा होते हैं तो अपनी फिल्मों के हीरोज से भी ज्यादा विस्फोटक लगने लगते हैं.
आइए बताते हैं कि इस बार संदीप किस बात पर भड़के हैं और पहले किस-किस पर उनके बयान सोशल मीडिया पर धमाका करने वाले विस्फोटक साबित हुए हैं.
इस बार किस बात से भड़के हैं संदीप रेड्डी वांगा संदीप की अगली फिल्म प्रभास के साथ है जिसका टाइटल 'स्पिरिट' है. रिपोर्ट्स में सामने आया था कि टॉप बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इस फिल्म में लीड रोल करने वाली हैं. खबरों में कहा गया कि दीपिका जो किरदार करने जा रही हैं, वो संदीप की फिल्मों में लिखे गए सबसे मजबूत महिला किरदारों में से एक है.
अभी तक अपनी फिल्मों में 'अल्फा मेल' हीरोज दिखाने के लिए आलोचना के निशाने पर रहे संदीप ने 'स्पिरिट' में जो लीड फीमेल किरदार लिखा है वो बहुत दमदार है, ऐसा भी रिपोर्ट्स में कहा गया. मगर हाल ही में ये खबर आई कि दीपिका ने 'स्पिरिट' करने से इनकार कर दिया है. दावा किया गया कि फीस और शिफ्ट की टाइमिंग को लेकर मेकर्स और दीपिका में बात नहीं बनी इसलिए उन्होंने फिल्म छोड़ दी. अभी जनता 'स्पिरिट' जैसे बड़े प्रोजेक्ट से दीपिका के निकलने पर ही चर्चा कर रही थी कि संदीप ने सोशल मीडिया पोस्ट में, 'एनिमल' में अपने साथ काम कर चुकीं यंग एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी को 'स्पिरिट' में कास्ट करने की अनाउंसमेंट शेयर कर दी.
इधर तृप्ति का नाम फाइनल होते ही, उधर रिपोर्ट्स आने लगीं कि 'स्पिरिट' वाले रोल में तृप्ति और प्रभास के बीच कई इंटिमेट सीन होंगे जो 'ए-रेटेड' यानी एडल्ट ऑडियंस के देखने के लिए ही सूटेबल होंगे. दीपिका की कास्टिंग के वक्त जिस किरदार को 'सॉलिड राइटिंग वाला दमदार किरदार' बताया जा रहा था, उसपर तृप्ति के आते ही 'ए-रेटेड' सीन्स वाले किरदार का ठप्पा लग गया.













