
जबसे तमन्ना का नाम लिया, पीछे पड़ गए हैं पैपराजी, मैंने वॉर्निंग दे रखी है, बोले विजय वर्मा
AajTak
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में शामिल हुए एक्टर विजय वर्मा ने पैपराजी कल्चर पर बात की. अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए विजय ने बताया कि उन्हें पहले कोई नहीं पूछता था. कभी कहीं स्पॉट नहीं होते थे, लेकिन जब से उनकी लाइफ में तमन्ना की एंट्री हुई है, पैपराजी भी मिल जाते हैं.
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई सुजॉय घोष की जाने जान चर्चा में है. फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है. ना सिर्फ ऑडियन्स बल्कि फिल्म जगत से भी टीम को खूब सराहना मिल रही है. जाने जान में विजय वर्मा, करीना कपूर और जयदीप अहलावत लीड रोल में हैं. हाल ही में मुंबई में हुए इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में विजय वर्मा और जयदीप अहलावत शामिल हुए. दोनों ने कई मुद्दों पर बात की, जिसमें से एक पैपराजी कल्चर भी रहा. पैप कल्चर पर बोलते हुए विजय ने अपना एक्सपीरियंस शेयर किया और बताया कि ये सब तमन्ना भाटिया के उनकी लाइफ में आने के बाद से हुआ है.
तमन्ना की वजह से मिली पहचान
आजकल पैपराजी का जमाना है, हर सेलेब कहीं ना कहीं स्पॉट होता है. कुछ स्टार्स इससे रिलेट करते हैं, कुछ को इससे खासी परेशानी होती है. जयदीप ने कहा कि कैमरा के लिए हर वक्त पोज करना उनके लिए आसान नहीं है. उन्होंने कई बार कोशिश की लेकिन फेल साबित हुए. लेकिन विजय की कहानी इनसे बिल्कुल परे है. विजय ने बताया कि उन्हें पहले कहीं भी पैपराजी स्पॉट नहीं करते थे, लेकिन अब वो जहां भी जाते हैं, उन्हें पैप्स मिल जाते हैं.
विजय ने कहा- मैंने बहुत अच्छी तरह से अब हैंडल किया हुआ है. लेकिन ये सब पहले नहीं था. जब से मैंने तमन्ना को डेट करना शुरू किया है, तब से हर किसी का दिमाग खराब हो गया है. और अब ये मेरे कंट्रोल से बाहर हो गया है. अब वो मेरे दरवाजे पर आ जाते हैं. मतलब इससे पहले कभी कोई मेरे दरवाजे पर नहीं आया था ऐसे. मैं बिल्डिंग से बाहर निकला और मैंने कहा कि मेरे इस स्पेस में कोई नहीं आएगा. इस दहलीज से इधर कभी मत आना, मैं अंधेरी के किस एरिया में रहता हूं ये सिर्फ मुझे ही पता होना चाहिए, किसी और को नहीं. मुझे आप मेरे घर के बाहर नहीं चाहिए.
मतलब मुझे अच्छा लगता है उनसे बात करके, लेकिन वो मेरे दोस्त नहीं हैं, मुझसे पर्सनल सवाल नहीं कर सकते हैं. वो जर्नलिस्ट नहीं हैं. बल्कि कोई भी मुझसे पर्सनल सवाल नहीं कर सकता मेरी मर्जी के बिना. हां, लेकिन उनसे बात करके अच्छा लगता है.
जब शाहरुख ने किया कॉल

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.










