
जंग के माहौल के बीच परिवार संग एक्टर ने किया सफर, पंजाब से आया दिल्ली, बताया कैसा था मंजर
AajTak
भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले कुछ दिनों से जंग का माहौल है. हालांकि दोनों देश आपस में युद्ध विराम के लिए राजी हो गए हैं. अब टीवी एक्टर मोहित मलिक ने जंग के बीच पंजाब से दिल्ली अपने परिवार के साथ वापस आने का डरावना एक्सपीरियंस शेयर किया.
भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले कुछ दिनों से जंग का माहौल था. बॉर्डर से सटे इलाके इस दौरान कई सारे खतरों का सामना कर रहे थे. लोग अपनी जान बचाने के लिए घरों में बंद थे. इसी दौरान टीवी एक्टर मोहित मलिक भी दोनों देशों के बीच जंग में फंसे थे. वो नॉर्थ इंडिया में अपने परिवार के साथ घूमने निकले थे. फिर किसी तरह वे सुरक्षित दिल्ली शहर वापस पहुंच गए.
हमले के दौरान परिवार संग पंजाब में थे मोहित मलिक
मोहित ने हिंदुस्तान टाइम्स संग खास बातचीत में बताया कि वो नॉर्थ इंडिया के कई शहरों में अपने परिवार के साथ घूमने आए थे. उनकी फ्लाइट चंडीगढ़ से दिल्ली की थी, मगर जंग के कारण उनकी फ्लाइट कैंसिल हो गई जिसके बाद उन्हें सड़क के रास्ते दिल्ली आना पड़ा. एक्टर ने बताया, 'हमारी चंडीगढ़ से दिल्ली की फ्लाइट थी जो मौजूदा तनाव के कारण कैंसिल हो गई थी. फिर हमने फैसला किया कि हम पंजाब से दिल्ली ड्राइव करके आएंगे.'
'इस दौरान हम मोहाली और अंबाला जैसे शहरों से भी दिन के उजाले में गुजरे. वो काफी डरावना एक्सपीरियंस था. जब मैं उन शहरों से गुजर रहा था, जहां पहले से ही सेफ्टी और डर बढ़ गया था, तब मुझे जो बेचैनी महसूस हुई, वो बहुत असली थी. मैं बता नहीं सकता कि मैं कितना डरा हुआ था. मेरे पास मेरा बच्चा था जो मेरे लिए और भी ज्यादा डरने वाली बात थी. हमने कोशिश की कि हम पंजाब शहर से दिन के समय में निकल जाएं. मैं रात के समय में इन रिस्क वाली जगहों से ड्राइव नहीं करना चाहता था क्योंकि आपको नहीं पता कब क्या हो जाए.'
अपने बच्चे संग सही सलामत दिल्ली पहुंचे मोहित मलिक
मोहित ने आगे बताया कि वो दिल्ली आते वक्त कई लोगों के चेहरे पर डर देख पा रहे थे. उनके रास्ते में कुछ जगहों पर सिक्योरिटी चेकिंग भी हुई. एक्टर ने कहा, 'रास्ते में चेकिंग चल रही थी मगर उतनी जगहों पर नहीं थी. मगर काफी सारा ट्रैफिक था, लोग डरे हुए नजर आ रहे थे और आसपास का माहौल काफी चिंता और भयानक दिखाई दे रहा था. मेरा परिवार भी बहुत परेशान हो रहा था. उन्होंने कहा कि चीजें काफी सीरियस नजर आ रही हैं. तभी मुझे एहसास हुआ कि मुझे जल्द से जल्द दिल्ली पहुंचना है.'

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.

सेलेब्रिटी कॉस्ट्यूम डिजाइनर एश्ले रेबेलो ने ऐश्वर्या राय बच्चन और सलमान खान पर होने वाली ट्रोलिंग को गलत बताया. उन्होंने कहा कि ऐश्वर्या एक ग्लोबल स्टार हैं और उन्हें अच्छे से पता है कि उन्हें क्या पहनना है. वहीं सलमान के बारे में उन्होंने कहा कि एक्टर सिर्फ अपनी सहूलियत पसंद करते हैं और बेहद अच्छे इंसान हैं.









