
छोटी सरदारनी फेम निमरित कौर अहलूवालिया करेंगी OTT डेब्यू, भंसाली की हीरामंडी में आएंगी नजर!
AajTak
छोटी सरदारनी की एक्ट्रेस निमरित कौर संजय लीला भंसाली के शो हीरामंडी में नजर आ सकती हैं. शो से जूड़े एक सूत्र ने बताया कि निमरित जल्द ही अपना ओटीटी डेब्यू करने जा रही हैं. संजय लीला भंसाली की आने वाली वेब सीरीज हीरामंडी में वे अहम किरदार निभाएंगी. अभी निमरत की कास्टिंग पर ऑफिशियल बयान नहीं आया है.
कई टीवी कलाकार वेब की दुनिया में कदम रख रहे हैं और वे इसमें अच्छा नाम भी कमा रहे हैं. इस फेहरिस्त में अब निमरित कौर अहलूवालिया का नाम जुड़ने जा रहा है. एक्ट्रेस संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी में नजर आ सकती हैं. निमरित को छोटी सरदारनी में मेहर और सहर के रूप में देखा गया है. वे टीवी की पॉपुलर अदाकारा हैं.
More Related News













