
चीन को लेकर भूटान के इस कदम ने बढ़ाई भारत की टेंशन
AajTak
भूटान ने एक हफ्ते पहले चीन के साथ एक बैठक की जिसमें सीमा विवाद को हल करने के लिए वार्ता को शुरू करने पर सहमति बनी है. इस खबर के सामने आने के बाद भारत के विदेश सचिव दो दिन की भूटान यात्रा पर गए जहां उन्होंने दोनों देशों के बीच पार्टनरशिप को बढ़ाने पर जोर दिया है.
भूटान भारत के लिए बेहद अहम देश है. कहा जाता है कि दक्षिण एशिया में भूटान और भारत का जैसा संबंध है, वैसा किसी के साथ नहीं है. भूटान का चीन के साथ अब तक राजनयिक संबंध नहीं है. लेकिन चीन भूटान को भी अपने प्रभाव में लेने की कोशिश लगातार कर रहा है. ऐसे में भारत भूटान के मामले में काफी सतर्क और संवेदनशील रहता है.
पिछले हफ्ते भारत के विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने भूटान का दौरा किया. इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने पर बात हुई. उनकी यह यात्रा चर्चा में इसलिए है क्योंकि ठीक एक हफ्ते पहले चीन और भूटान ने एक बैठक में अपनी सीमा वार्ता को आगे बढ़ाने का फैसला किया था. जाहिर है कि चीन और भूटान के बीच सीमा वार्ता को लेकर भारत भी चौकन्ना हो गया है.
भूटान और चीन के बीच की सीमा वार्ता को लेकर भारत सतर्क
डोकलाम के पास भारत, चीन, भूटान तीनों देशों की सीमाएं मिलती हैं. उस ट्राई-जंक्शन को लेकर देशों के बीच विवाद चलता आ रहा है. भूटान और चीन के बीच सीमा वार्ता में डोकलाम पर बातचीत शामिल है इसलिए भारत के लिए यह अहम है.
भूटान का यह क्षेत्र भारत के सिलीगुड़ी कॉरिडोर जिसे चिकन नेक भी कहा जाता है, के पास है. चीन भूटान के इस क्षेत्र पर दावा करता है और इसे हथियाना चाहता है. बदले में वह भूटान को एक दूसरा विवादित क्षेत्र देने को तैयार है. लेकिन अगर भूटान चीन को ये हिस्सा दे देता है तो चीनी चिकन नेक के बेहद करीब आ जाएंगे. भारत के लिए यह बड़ा सिरदर्द बन जाएगा क्योंकि इससे भारत से पूर्वोत्तर राज्यों की कनेक्टिविटी के लिए खतरा पैदा हो जाएगी.
भूटान और चीन 400 किलोमीटर से अधिक लंबी सीमा साझा करते हैं. इसमें कई इलाकों को लेकर दोनों के बीच विवाद चलता आ रहा है. सीमा विवाद सुलझाने के लिए दोनों देश 1984 से बीसियों दौर की वार्ता कर चुके हैं.

ग्रीनलैंड को लेकर अमेरिका के दबाव के खिलाफ डेनमार्क के कई शहरों में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए, जिनमें कोपेनहेगन में अमेरिकी दूतावास तक मार्च भी शामिल रहा. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ग्रीनलैंड मुद्दे पर दबाव बढ़ाते हुए डेनमार्क समेत आठ यूरोपीय देशों से आने वाले सामान पर 1 फरवरी से 10 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया है.

यूक्रेन पर रूस ने एक ही रात में 200 से अधिक स्ट्राइक ड्रोन दागकर भीषण हमला किया है. इस हमले में सुमी, खार्किव, नीप्रो और ओडेसा सहित कई इलाके निशाने पर रहे, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हुए हैं. राष्ट्रपति जेलेंस्की ने इन हमलों के बीच देश की आंतरिक मजबूती और मरम्मत दलों के काम की सराहना की है.

गाजा पुनर्विकास के लिए ट्रंप की शांति योजना के तहत 'बोर्ड ऑफ पीस' के सदस्यों का ऐलान कर दिया गया है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप खुद उसके अध्यक्ष होंगे. इधर अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो भी उन नेताओं में शामिल हैं, जिन्हें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की गाजा संघर्ष समाप्त करने की व्यापक योजना के तहत गाजा के पुनर्विकास के लिए 'बोर्ड ऑफ पीस' में नामित किया गया है. देखें अमेरिकी से जुड़ी बड़ी खबरें.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ ग्रीनलैंड की राजधानी नूक में सैकड़ों लोग सड़कों पर उतरे. प्रधानमंत्री की अगुवाई में US कॉन्सुलेट तक मार्च निकाला गया. जबकि डेनमार्क और यूरोप ने NATO मौजूदगी बढ़ाने का संकेत दिया है. ट्रंप ने ग्रीनलैंड को अमेरिका में शामिल करने से जुड़े बयान दिए हैं, जिसके बाद लोगों की नाराजगी खुलकर सामने आने लगी है.

अमेरिका और ईरान में इस समय टकराव देखने को मिल रहा है. अमेरिका ईरान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई के संकेत दे रहा है. अमेरिका का विमानवाहक युद्धपोत अब्राहम लिंकन समुद्र के रास्ते ईरान के करीब पहुंच चुका है जिससे ईरान-अमेरिका के बीच युद्ध की आशंकाएं बढ़ गई हैं. हालांकि, अरब देश अमेरिका को ईरान पर हमला करने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं. लगातार धमकियों के बावजूद ईरान पर सीधे हमले से क्यों बच रहा अमेरिका? देखें श्वेतपत्र.

अमेरिका ने ईरान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई के संकेत दिए हैं. अमेरिका का विमानवाहक युद्धपोत अब्राहम लिंकन समुद्र के रास्ते ईरान के करीब पहुंच चुका है जिससे ईरान-अमेरिका के बीच युद्ध की आशंकाएं बढ़ गई हैं. वहीं अरब देश अमेरिका को ईरान पर हमला करने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं. दूसरी ओर, ईरान ने इजरायल के आठ प्रमुख शहरों पर हमले की योजना तैयार की है. इस बढ़ती तनाव की स्थिति से मध्य पूर्व में सुरक्षा खतरे और बढ़ सकते हैं.







