
चीन को खटकने वाली महिला नेता ने यूएस स्पीकर की रेस से हटने का किया ऐलान
AajTak
नैंसी पेलोसी का कहना है कि हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव के स्पीकर पद का आगामी चुनाव नहीं लड़ूंगी. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि नई पीढ़ी डेमोक्रेटिक कॉकस की अगुवाई करें. मैं आभारी हूं कि इतने सालों तक यह जिम्मेदारी मेरे कंधों पर रही. पेलोसी 2019 और फिर दोबारा 2021 में कांग्रेस के निचले सदन की स्पीकर चुनी गई थीं.
अमेरिकी मिड टर्म चुनाव में हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव (House of Representatives) में रिपब्लिकन पार्टी की जीत के एक दिन बाद सदन की स्पीकर नैंसी पेलोसी ने ऐलान किया है कि वह जनवरी में होने जा रहा स्पीकर पद का चुनाव नहीं लड़ेंगी. पेलोसी 2019 और फिर दोबारा 2021 में कांग्रेस के निचले सदन की स्पीकर चुनी गई थीं. हालांकि, उन्होंने कहा है कि वह अपना मौजूदा कार्यकाल पूरा करेंगी. वह सैन फ्रांसिस्को के प्रतिनिधि के तौर पर कांग्रेस में बनी रहेंगी. वह पहली बार 2007 में इस पद के लिए चुनी गई थीं और इसके साथ ही उन्होंने इतिहास रच दिया था. वह इस पद पर पहुंचने वाली अमेरिका की पहली महिला बन गई थीं.
पेलोसी ने कहा, मैं हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव के स्पीकर पद का आगामी चुनाव नहीं लड़ूंगी. अब समय आ गया है कि नई पीढ़ी डेमोक्रेटिक कॉकस की अगुवाई करें. मैं आभारी हूं कि इतने सालों तक यह जिम्मेदारी मेरे कंधों पर रही. बता दें कि 82 साल की पेलोसी लगभग 20 सालों तक इस पद पर रही हैं.
पेलोसी ने कहा कि वह डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से स्पीकर पद के उम्मीदवार का उचित मार्गदर्शन करेंगी. उन्होंने अपने कार्यकाल के बारे में बताते हुए उस लम्हे को याद किया, जब उन्होंने पहली बार कांग्रेस में कदम रखा था.
पेलोसी ने कहा कि उस समय मैं बच्ची थी और मेरे पिता ने बतौर सीनेटर शपथ ली थी. तब मैंने पहली बार संसद में कदम रखा था.
बाडेन ने नैंसी पेलोसी को सराहा
नैंसी पेलोसी के इस फैसले पर राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि मैं जब भी नैंसी पेलोसी के बारे में सोचता हूं, तो मैं गरिमा के बारे में सोचता हूं. इतिहास उन्हें हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव के सबसे सक्षम स्पीकर के तौर पर याद रखेगा. वह लोगों के लिए पहले, आखिरी वक्त तक और हमेशा खड़ी रहने वाली शख्स हैं. अमेरिका उनकी सेवा और देशभक्ति के लिए उनका आभारी है.

आजतक के साथ रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की खास बातचीत में आतंकवाद विषय पर महत्वपूर्ण विचार साझा किए गए. इस बातचीत में पुतिन ने साफ कहा कि आतंकवादियों का समर्थन नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि यदि आजादी के लिए लड़ना है तो वह कानून के दायरे में होना चाहिए. पुतिन ने ये भी बताया कि आतंकवाद से लड़ाई में रूस भारत के साथ मजबूती से खड़ा है.

जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'पंद्रह साल पहले, 2010 में, हमारी साझेदारी को स्पेशल प्रिविलेज्ड स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप का दर्जा दिया गया था. पिछले ढाई दशकों में राष्ट्रपति पुतिन ने अपने नेतृत्व और विजन से इस रिश्ते को लगातार आगे बढ़ाया है. हर परिस्थिति में उनके नेतृत्व ने हमारे संबंधों को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है.

आजतक के साथ रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ ग्लोबल सुपर एक्सक्लूसिव बातचीत की. आजतक से बातचीत में राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि मैं आज जो इतना बड़ा नेता बना हूं उसके पीछे मेरा परिवार है. जिस परिवार में मेरा जन्म हुआ जिनके बीच मैं पला-बढ़ा मुझे लगता है कि इन सब ने मिलाकर मुझे वो बनाया है जो आज मैं हूं.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आजतक के साथ खास बातचीत में बताया कि भारत-रूस के संबंध मजबूत होने में वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का महत्वपूर्ण योगदान है. पुतिन ने कहा कि वे पीएम मोदी के साथ काम कर रहे हैं और उनके दोस्ताना संबंध हैं. उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि भारत को प्रधानमंत्री मोदी के साथ काम करने पर गर्व है और वे उम्मीद करते हैं कि मोदी नाराज़ नहीं होंगे.

आजतक के साथ रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की एक खास बातचीत की गई है जिसमें उन्होंने रूस की इंटेलिजेंस एजेंसी की क्षमता और विश्व की सबसे अच्छी एजेंसी के बारे में अपने विचार साझा किए हैं. पुतिन ने कहा कि रूस की इंटेलिजेंस एजेंसी अच्छा काम कर रही है और उन्होंने विश्व की अन्य प्रमुख एजेंसियों की तुलना में अपनी एजेंसी की क्षमता पर गर्व जताया.








