
चीन की इकोनॉमी रहेगी मस्त, भारत और अन्य एशियाई देशों की हालत पस्त, S&P की रिपोर्ट
AajTak
रेटिंग एजेंसी S&P Global ने भारत, मलेशिया और फिलीपींस समेत अधिकतर एशियाई देशों की आर्थिक हालत 2021 में पहले के मुकाबले अब कमजोर रहने का अनुमान जताया है. वहीं चीन की आर्थिक वृद्धि को लेकर अपने अनुमान में सुधार किया है.
वैश्विक रेटिंग एजेंसी S&P Global ने अपनी रिपोर्ट में भारत, फिलीपींस और मलेशिया समेत एशिया की शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं की आर्थिक वृद्धिदर का अनुमान घटाया है. वहीं चीन, दक्षिण अफ्रीका और मैक्सिको में हालात पहले के मुकाबले सुधरने की उम्मीद है.More Related News













