
'चीकू की मम्मी दूर की' के प्रोमो में मिथुन चक्रवर्ती, आइकॉनिंग गाने डिस्को डांसर पर किया डांस
AajTak
स्टार प्लस पर एक नया शो चीकू की मम्मी दूर की शुरू हो रहा है. इस शो में परिधि शर्मा लीड रोल निभा रही हैं. वो एक मां के रोल में है, जिसकी बेटी उनसे दूर हो गई है. शो में मां और बेटी के कनेक्शन को जोड़ने के लिए डांस को जरिया बनाया है.
टीवी इंडस्ट्री में अब एक नया ट्रेंड शुरू हुआ है. मेकर्स शोज को लाइमलाइट में लाने के लिए बड़े बॉलीवुड स्टार्स को शोज में ला रहे हैं. 'गुम हैं किसी के प्यार में' के प्रोमो के लिए एक्ट्रेस रेखा, 'जिंदगी मेरे घर आना' के प्रोमो के लिए सिंगर श्रेया घोषाल, 'उडारियां' के लिए बादशाह जैसे स्टार्स को देखा गया. अब नए शो 'चीकू की मम्मी दूर की' के नए प्रोमो में मिथुन चक्रवर्ती नजर आए हैं. मिथुन प्रोमो में डांस करते दिख रहे हैं.More Related News













