
चांदी के भाव में भारी गिरावट, करीब 3000 रुपये सस्ती, सोने की बढ़ी कीमत, चेक करें आज का रेट
AajTak
आज सोमवार, 15 दिसंबर को सोना महंगा हुआ है, जबकि चांदी के भाव शुक्रवार (12 दिसंबर) की तुलना कम हुए हैं. आज चांदी (999, प्रति 1 किलो) की कीमत में करीब 3 हजार रुपये की गिरावट आई है. आइए जानते हैं क्या है आज गोल्ड‑सिल्वर रेट?
सोमवार, 15 दिसंबर 2025 को सोने के भाव में उछाल आया है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, आज 24 कैरेट सोना (प्रति 10 ग्राम) का रेट 1 लाख 33 हजार रुपये से अधिक है. वहीं, चांदी के भाव में 2 हजार 900 रुपये से ज्यादा की गिरावट आई है. शुक्रवार, 12 दिसंबर को 22 कैरेट सोना ₹1,32,710 प्रति 10 ग्राम था, जो आज सोमवार को ₹1,33,442 प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है.
बता दें, इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की ओर से केंद्र सरकार द्वारा घोषित रेट शनिवार और रविवार के साथ-साथ केंद्र सरकार की छुट्टियों पर जारी नहीं किए जाते हैं.
आज चांदी (999, प्रति 1 किलो) के दाम में 2 हजार 958 रुपये की गिरावट आई है.
Gold-Silver Price 15 December 2025: सोना-चांदी का लेटेस्ट रेट
शुक्रवार को सोने का भाव (999 शुद्धता) सुबह का रेट: ₹130569 प्रति 10 ग्राम शाम का रेट: ₹132710 प्रति 10 ग्राम
शुक्रवार को चांदी का भाव (999 शुद्धता) सुबह का रेट: ₹192781 प्रति किलो शाम का रेट: ₹195180 प्रति किलो













