
ग्लोबल बाजारों में अच्छी तेजी, भारत में आज इस वजह से बंद है शेयर कारोबार
AajTak
वॉल स्ट्रीट की रिकॉर्ड तेजी का अनुसरण आज ज्यादातर एशियाई बाजारों ने भी किया. अमेरिका में महंगाई के बेहतर आंकड़ों की वजह से शेयर बाजारों में जबरदस्त तेजी देखी गई.
अमेरिका में महंगाई के आंकड़े आने के बाद शेयर बाजारों में मंगलवार को जबरदस्त तेजी देखी गई. इसकी वजह से दुनिया भर के बाजारों में बुधवार को तेजी का रुख है. इधर भारत में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती की वजह से आज शेयर बाजार में कारोबार बंद है. अमेरिका में बढ़ते टीकाकरण और राहत पैकेज की वजह से मांग में बढ़त हुई है. कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स 0.6 फीसदी बढ़ा है, जो अगस्त के बाद सबसे ज्यादा है. लेकिन इससे एक्सपर्ट यह अंदाजा लगा रहे हैं कि आगे महंगाई उतनी नहीं बढ़ेगी जितनी आशंका थी. अमेरिका के S&P 500 में मंगलवार को 0.33 फीसदी की तेजी आई और यह रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ. इसी तरह नैस्डेक कम्पोजिट इंडेक्स में 1.05 फीसदी की तेजी आई.More Related News













