
गौतम अडानी करेंगे 12400 करोड़ रुपये का निवेश... बनाएंगे ड्रोन, मिसाइल और ये चीजें!
AajTak
गौतम अडानी (Gautam Adani) का समूह अब तेलंगाना में बड़ा निवेश करने जा रहा है. यहां अडानी ग्रुप मिसाइल और ड्रोन सिस्टम डेवलप करेगा. साथ ही डिफेंस सेक्टर से जुड़े कुछ और प्रोडक्ट भी बनाएगा.
अडानी ग्रुप (Adani Group) तेलंगाना में एक बड़ा निवेश करने जा रहा है. गौतम अडानी (Gautam Adani) ने दावोस में तेलंगाना के नए मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की और ऐलान किया कि अडानी ग्रुप राज्य में कई कारोबार में 12 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगा. इसी के मद्देनजर तेलंगाना सरकार (Telangana Government) के उद्योग मंत्री डी श्रीधर बाबू ने अडानी ग्रुप के अधिकारियों के साथ चार डील पर हस्ताक्षर किया.
अडानी ग्रुप तेलंगाना में 1350 मेगावाट क्षमता की दो पंप भंडारण परियोजनाएं स्थापित करेगी, जिसमें अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) 5000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. AdaniConneX डेटा सेंटर चंदनवेल्ली में 100 मेगावाट की कुल क्षमता वाले डेटा सेंटर परिसर के लिए 5000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनाई है. इसके अलावा, अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement) राज्य में 6.0 MTPA की क्षमता वाली सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट में 1,400 करोड़ रुपये का निवेश करेगी.
ड्रोन और मिसाइल के लिए 1000 करोड़ का निवेश अडानी एयरोस्पेस एंड डिफेंस, अडानी एयरोस्पेस और डिफेंस पार्क में काउंटर ड्रोन सिस्टम, मिसाइल डेवलपमेंट और मैन्युफैकचरिंग सेंटर्स में 1000 करोड़ रुपये का निवेश करने वाली है. गौतम अडानी (Gautam Adani) ने कहा कि तेलंगाना में नई सरकार बेहद निवेश के अनुकूल रही है और नियोजित नीतियों के साथ ज्यादा निवेश आकर्षित करना चाहिए. ऐसे में अडानी ग्रुप दी गई सुविधाओं के साथ तेलंगाना में तेज गति से विकास करना जारी रखेगा.
हैदराबाद होगा निवेश का केंद्र अडानी समूह मिसाइलों और मानव रहित हवाई यान के निर्माण के लिए हैदराबाद को नए केंद्र के तौर पर पेश कर रहा है. अडानी ने पहले कहा था कि यहां अगले दो से तीन साल के दौरान अतिरिक्त 1,500 करोड़ रुपये का निवेश करेगा. इसके अलावा अडानी ने कहा था कि वह हैदराबाद में लंबी दूरी की मिसाइलों, नौसैनिक मिसाइलों, नेक्स्ट जेनरेशन वाली एंटी रेडिएशन मिसाइलों और रुद्रम-2 हाइपरसोनिक मिसाइलों का उत्पादन करेगी.
पिछले हफ्ते लॉन्च हुआ था मानव रहित यान गौरतलब है कि पिछले हफ्ते भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने हैदराबाद में कंपनी के एयरोस्पेस पार्क में अडानी डिफेंस और एयरोस्पेस की ओर से स्वदेशी तौर पर निर्मित 10 स्टारलाइनर मानव रहित हवाई यान लॉन्च किया था. कंपनी ने कहा कि नौसेना के समुद्री अभियानों में शामिल होने के लिए यूएवी हैदराबाद से पोरबंदर तक उड़ान भरेगा.













