
गोविंदा के भांजे विनय आनंद का गाना 'सुख के सभी संगी साथी' हुआ रिलीज
AajTak
गोविंदा के भांजे विनय आनंद का गाना
नए साल 2025 के दूसरे दिन बॉलीवुड एक्टर गोविंदा के भांजे विनय आनंद ने अपना नया भक्ति गीत "सुख के सभी संगी साथी" रिलीज किया. गाने को अन्नपूर्णा म्यूजिक के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर लॉन्च किया गया, यह गाना लोगों को बेहद पसंद आ रहा है.
विनय का आवाज गाने को बेहद खास बनाता है
गाने में भगवान श्रीराम की महिमा और उनके आदर्श जीवन का उल्लेख है. साथ ही, इसमें मनुष्य के जीवन के संघर्षों और सुख-दुख के बीच भगवान पर विश्वास बनाए रखने का संदेश दिया गया है. विनय आनंद ने अपनी मधुर आवाज और भावनात्मक अभिव्यक्ति के जरिए गीत को बेहद खास बना दिया है.
हर आयु वर्ग के लोग कनेक्ट कर पा रहे हैं
गाने के बोल दिल को छूने वाले हैं और संगीत ऐसा है जो लोगों को भगवान राम के प्रति आस्था और श्रद्धा से भर देता है. "सुख के सभी संगी साथी" में जीवन के यथार्थ और भक्ति का सुंदर समावेश किया गया है, जो इसे न केवल भक्ति संगीत प्रेमियों के लिए बल्कि सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए आकर्षक बनाता है.
यह गाना विनय ने दिल से गाया है

धुरंधर के सेट पर अक्षय खन्ना को 7 बार जड़ा थप्पड़? ऑनस्क्रीन पत्नी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- बस 1 बार...
सौम्या टंडन ने बताया कि कैसे उनके और अक्षय खन्ना के बीच कैमरा रोल के दौरान तुरंत केमिस्ट्री बनी. सौम्या ने यह भी स्पष्ट किया कि उन्होंने अक्षय को केवल एक बार थप्पड़ मारा था, ना कि सात बार, जैसा दावा किया जा रहा है. उन्होंने डायरेक्टर आदित्य धर की भी तारीफ की.

मुंबई के आलीशान बंगले में रहती हैं शिल्पा शेट्टी, एंट्रेस पर रखा चांदी का हाथी, अंदर से दिखता है ऐसा
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और बिजनेसमैन राज कुंद्रा के घर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने रेड मारी है. ये रेड उनके मुंबई स्थित रेस्टोरेंट बैस्टियान से जुड़े पैसों के लेन-देन और कथित टैक्स अनियमितता की जांच के तले की गई है. जानकारी के मुताबिक, शिल्पा के घर सहित उनके अन्य ठिकानों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की अलग-अलग टीमें डॉक्यूमेंट्स की जांच कर रही है.











