
गैंगस्टर हिमांशु भाऊ की खास अनु ने अमन को हुस्न के जाल में फंसाया, फिर बर्गर किंग में मरवाईं 40 गोलियां
AajTak
24 साल की अनु को डॉन बनने की चाहत गैंगस्टर हिमांशु भाऊ के करीब ले आई. हिमांशु को अनु पर काफी भरोसा था जिसके उसने इस टास्क की जिम्मेदारी अनु को दी. दिल्ली के राजौरी गार्डन के बर्गर किंग में हुए हत्याकांड की परत जैसे-जैसे खुलती जा रही है. वैसे-वैसे इस लेडी डॉन और इसकी हकीकत सामने आती जा रही है.
पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन में मंगलवार देर शाम बर्गर किंग आउटलेट गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा था. जहां तीन अज्ञात हमलावरों ने करीब 40 राउंड फारयिंग कर अमन नाम के शख्स को मौत के घाट उतार दिया था. अमन हरियाणा के झज्जर जिले के छोछी गांव का रहने वाला था वह फाइनेंस व ढाबा का काम था.
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि हत्याकांड की साजिश हजारों किलोमीटर दूर पुर्तगाल में बैठे गैंगस्टर हिमांशु भाऊ ने रची थी. इस काम को अंजाम देने की जिम्मेदारी उसने अपनी खास अनु को दी थी. जिसे अपराध की दुनिया की नई लेडी डॉन कहा जा रहा है.
हुस्न के जाल में फंसाकर अमन की कराई हत्या
बताया जा रहा है कि 24 साल की अनु को डॉन बनने की चाहत गैंगस्टर हिमांशु भाऊ के करीब ले आई. हिमांशु को अनु पर काफी भरोसा था जिसके उसने इस टास्क की जिम्मेदारी अनु को दी. दिल्ली के राजौरी गार्डन के बर्गर किंग में हुए हत्याकांड की परत जैसे-जैसे खुलती जा रही है. वैसे-वैसे इस लेडी डॉन और इसकी हकीकत सामने आती जा रही है. बताया जा रहा है कि अनु ने अमन को अपने हुस्न के जाल में फंसाकर रेस्टोरेंट बुलाया और 40 गोलियां मरवाकर उसे मौत के घाट उतार दिया. फिर बड़े आराम से फरार हो गई.
हिमांशु भाऊ ने लेडी डॉन अनु के साथ मिलकर रची साजिश
सूत्रों की मानें तो अनु जेल में बंद हिमांशु भाऊ के गुर्गों से मिलने जाती थी. अब दिल्ली पुलिस जल्द से जल्द अनु को पकड़ने की कोशिश में जुटी है. जिससे कत्ल की साजिश से पूरी तरह पर्दा उठ सके. पुलिस अब उस रूट को पता करने में जुटी है जहां से शूटर्स को हथियार मिले. दिल्ली पुलिस इसकी भी जांच कर रही है कि ये हनी ट्रैप कैसे रचा गया. अनु मृतक अमन के संपर्क में कब और कैसे आई.

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने 13 हजार करोड़ रुपये के अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी नेटवर्क से जुड़े एक अहम आरोपी तिलक प्रसाद शर्मा को सिक्किम से गिरफ्तार किया है. मामला 1,290 किलो कोकीन, मेफेड्रोन और 40 किलो थाई मारिजुआना की बरामदगी से जुड़ा है. जांच में खुलासा हुआ है कि इस नेटवर्क के तार कई देशों से जुड़े हैं और अब तक 17 आरोपी पकड़े जा चुके हैं.

रांची के ओरमांझी थाना क्षेत्र से 22 नवंबर 2025 से लापता कन्हैया को रांची पुलिस ने कोडरमा से सकुशल बरामद कर लिया है. इस सफलता को पुलिस की लगातार तीन बड़ी कामयाबियों में से एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है. रांची पुलिस ने लगातार प्रयास कर लापता व्यक्ति को सुरक्षित घर वापस लाने में सफलता हासिल की है.

यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने पीएम मोदी के निमंत्रण पर दो घंटे के लिए भारत का दौरा किया है. इस दौरान पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया और दोनों नेताओं ने व्यापार, रक्षा, ऊर्जा और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की. यह दौरा भारत-यूएई रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने का अवसर है.










