
गुडन्यूज! चांदी के दाम धड़ाम, आज 2 हजार रुपये हुई सस्ती, सोने का भी गिरा रेट
AajTak
आज सोना-चांदी के रेट्स में कमी आई है. मंगलवार 9 दिसंबर 2025 को 24 कैरेट सोना (प्रति 10 ग्राम) 800 रुपये से अधिक सस्ता हुआ है. वहीं, चांदी के रेट्स में भी कमी देखने को मिली है. आइए जानते हैं आज सोना‑चांदी का क्या भाव है?
मंगलवार, 9 दिसंबर को सोना-चांदी के भाव में गिरावट आई है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, सोमवार 8 दिसंबर को 22 कैरेट सोने का भाव ₹117483 प्रति 10 ग्राम था, जो मंगलवार सुबह ₹116707 पहुंच गया है. वहीं, चांदी (999, प्रति 1 किलो) के भाव में भी आज 2 हजार रुपये से अधिक की कमी देखने को मिली है.
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी किए गए दाम देश में सर्वमान्य हैं लेकिन इनकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.
Gold-Silver Price 9 December 2025: सोना-चांदी का लेटेस्ट रेट
मंगलवार को चांदी (999, प्रति 1 किलो) के भाव में 2 हजार 34 रुपये की गिरावट आई है.
जानें सोमवार के IBJA रेट
सोमवार को सोने का भाव (999 शुद्धता) सुबह का रेट: ₹128691 प्रति 10 ग्राम शाम का रेट: ₹128257 प्रति 10 ग्राम













