
खून में सनीं Kylie Jenner ने शेयर की न्यूड फोटो, यूजर्स ने जमकर सुनाई खरी-खोटी
AajTak
इन तस्वीरों में काइली के पूरे शरीर और फ्लोर पर खून जैसा पेंट देखा जा सकता है. व्हाइट बैकड्रॉप में खून से सनी काइली की ये तस्वीरें डरावने हैं. उन्होंने अपनी दूसरी तस्वीर इसी शॉट का क्लोजअप दिया है.
टीवी स्टार काइली जेनर ने अपने नए कॉस्मेटिक ब्रांड के प्रमोशन से इंटरनेट पर सनसनी मचा दी है. काइली ने कुछ दिनों पहले मीट प्रिंटेड कॉस्ट्यूम में अपने कॉस्मेटिक का प्रचार किया था. अब काइली ने बिना कपड़ों के न्यूड होकर अपने कॉस्मेटिक कलेक्शन को प्रमोट किया है. लेकिन काइली ने जो प्रमोशन फंडा अपनाया है, वह लोगों को पसंद नहीं आया. यूजर्स ने उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई है.
इन तस्वीरों में काइली के पूरे शरीर और फ्लोर पर खून जैसा पेंट देखा जा सकता है. व्हाइट बैकड्रॉप में खून से सनी काइली की ये तस्वीरें डरावने हैं. उन्होंने अपनी दूसरी तस्वीर इसी शॉट का क्लोजअप दिया है.













