
खुल गया ये IPO... सिर्फ 30 रुपये शेयर प्राइस, कम से कम ₹15000 का होगा निवेश, जानिए डिटेल
AajTak
ये कंपनी सैगिलिटी इंडिया है, जिसके सभी कस्टमर्स अमेरिका में रहते हैं. इसका IPO 5 नवंबर यानी आज सदस्यता के लिए खुल चुका है और 7 नवंबर को बंद हो जाएगा. इस आईपीओ का साइज 2,106.60 करोड़ रुपये का है.
शेयर बाजार में आज यानी 05 नवंबर, मंगलवार को मेनबोर्ड कंपनी का एक IPO खुला है, जिसका प्राइस बैंड सिर्फ 30 रुपये है और रिटेल निवेशकों को इसमें कम से कम एक लॉट खरीदने होंगे. इस IPO के एक लॉट की कीमत 15000 रुपये है. अगर किसी को इस कंपनी का एक लॉट भी मिलता है तो उसके पास कुल 500 शेयर होंगे, क्योंकि इस आईपीओ के एक लॉट में 500 शेयर रखे गए हैं.
दरअसर, ये कंपनी सैगिलिटी इंडिया है, जिसके सभी कस्टमर्स अमेरिका में रहते हैं. इसका IPO 5 नवंबर यानी आज सदस्यता के लिए खुल चुका है और 7 नवंबर को बंद हो जाएगा. इस आईपीओ का साइज 2,106.60 करोड़ रुपये का है. इस आईपीओ के तहत सभी 70.22 शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए जारी किए जाएंगे. फ्रेश इश्यू नहीं है. इस कंपनी के शेयर BSE और NSE दोनों जगहों पर लिस्ट होंगे.
पहले दिन ये आईपीओ 22 फीसदी भरा है. रिटेल कैटेगरी में ये आईपीओ पूरी तरह से भर गया था. क्यूआईबी ने अभी इसमें निवेश नहीं किया है. वहीं एचएनआई ने सिर्फ 0.07 फीसदी हिस्सा सब्सक्राइब किया है.
कब लिस्ट होंगे कंपनी के शेयर? इस आईपीओ के 7 नंवबर को क्लोज होने के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 8 नवंबर 2024 को किया जाएगा. हालांकि Sagility India के शेयरों की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर 12 नवंबर 2024 को होगी. इसका आईपीओ का प्राइस बैंड ₹28 से ₹30 प्रति शेयर तय किया गया है. जिसके लिए कम से कम रिटेल निवेशकों को इसमें 1 लॉट के लिए 15000 रुपये लगाने होंगे और उन्हें 500 शेयर मिल सकते हैं. sNII इसमें 14 लॉट के लिए कम से कम 2.10 लाख रुपये लगा सकते हैं.
कर्मचारियों को मिल रही छूट इस कंपनी के कर्मचारियों को छूट दी गई है, उनके लिए कुल 1,900,000 शेयर रिजर्व रखे गए हैं. कर्मचारी इस कंपनी के शेयर 2 रुपये के डिस्काउंट पर ले सकते हैं और कर्मचारी कैटेगरी में निवेश कर सकते हैं. रिटेल निवेशक इश्यू साइज का 10 फीसदी से ज्यादा निवेश नहीं कर सकते हैं. वहीं QIB के लिए कम से कम इश्यू साइज का 75 फीसदी कोटा रिजर्व है. वहीं HNI के लिए 15 फीसदी कम से कम हिस्सा रिजर्व रखा गया है.
क्या करती है कंपनी? सैगिलिटी इंडिया लिमिटेड, जिसे पहले बर्कमीर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के नाम से जाना जाता था. यह हेल्थकेयर सेक्टर के सॉल्यूशन पर फोकस है और इससे जुड़ी सर्विस प्रोवाइड कराती है. कंपनी भुगतानकर्ताओं और प्रदाताओं दोनों के मुख्य व्यवसाय का समर्थन करती है. इसके अलावा, कंपनी भुगतानकर्ताओं को फ़ार्मेसी लाभ मैनेजमेंट्स ("PBMs") को भी कुछ सर्विस देती है. जो स्वास्थ्य लाभ योजनाओं के तहत सदस्यों (यानी, बीमित व्यक्ति) के लिए प्रिस्क्रिप्शन दवा कवरेज को कवर करते हैं.













