
खुद को यंग दिखाने के लिए अक्षय कुमार ने किया करीना संग काम, पहलाज निहलानी का दावा
AajTak
पहलाज का कहना कि उन्हें पसंद नहीं कि एक्टर्स फिल्म की कास्टिंग तय करें, क्योंकि उन्होंने हमेशा यही देखा था कि ये फैसले प्रोड्यूसर और डायरेक्टर लिया करते थे. लेकिन उन्होंने माना कि अब वक्त बदल गया है. साथ ही उन्होंने एक्टर्स के बढ़ते खर्च को लेकर भी अपना गुस्सा जाहिर किया और बड़ी बात कही दी. वो बोले कि स्टार्स रात में ड्रग्स लेते हैं और सुबह में डायट फूड खाते हैं.
फिल्ममेकर और सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) चेयरमैन रहे पहलाज निहलानी अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने हाल ही में एक्टर्स के बढ़ते स्टाफ के खर्चों पर अपनी राय रखी. साथ ही उन्होंने एक किस्सा याद किया जब अक्षय कुमार ने 2003 में आई फिल्म तालाश: द हंट बिगिन्स की कास्टिंग में दखल देते हुए, लीड रोल में करीना कपूर को लेने की जोरदार सिफारिश की थी.
पहलाज का कहना कि उन्हें पसंद नहीं कि एक्टर्स फिल्म की कास्टिंग तय करें, क्योंकि उन्होंने हमेशा यही देखा था कि ये फैसले प्रोड्यूसर और डायरेक्टर लिया करते थे. लेकिन उन्होंने माना कि अब वक्त बदल गया है और आजकल के एक्टर सिर्फ कास्ट ही नहीं, बल्कि डायरेक्टर भी खुद ही चुनते हैं. साथ ही उन्होंने एक्टर्स के बढ़ते खर्च को लेकर भी अपना गुस्सा जाहिर किया और बड़ी बात कही दी. वो बोले कि स्टार्स रात में ड्रग्स लेते हैं और सुबह में डायट फूड खाते हैं.
अक्षय की जिद्द के आगे हारे पहलाज
Learn From The Legend से बातचीत में उन्होंने अपना एक एक्सपीरियंस शेयर किया. उन्होंने बताया कि जब वो फिल्म तालाश बना रहे थे और अक्षय कुमार ने करीना कपूर को लेने की जिद की थी.
पहलाज ने कहा कि- पहले प्रोड्यूसर और डायरेक्टर कास्टिंग करते थे और हीरो इस में दखल नहीं देते थे. लेकिन मेरे साथ पहली बार ऐसा हुआ जब अक्षय कुमार ने तलाश की कास्टिंग में दखल दिया. उसने मुझसे कहा कि ‘हम कल से शूटिंग शुरू कर सकते हैं, आप मुझे जो रकम देना चाहें दे सकते हैं, लेकिन इस फिल्म की हीरोइन करीना कपूर ही होगी.’ ये उस दौर की सबसे महंगी फिल्मों में से एक थी, इसका बजट 22 करोड़ था. मेरे करियर में पहली बार ऐसा हुआ था कि किसी एक्टर ने मुझे कास्टिंग को लेकर कोई शर्त रखी.
पहलाज ने बताया कि अक्षय कुमार ने करीना कपूर को कास्ट करने की जिद इसलिए की थी क्योंकि वो अपने से कम उम्र की एक्ट्रेस के साथ काम करना चाहते थे. उन्होंने कहा कि- कई बार जब एक्टर्स उम्रदराज हो जाते हैं तो वो चाहते हैं कि उनके साथ यंग एक्ट्रेस को कास्ट किया जाए ताकि उनकी उम्र कम लगे. मैंने पहली बार ये बात उस वक्त सुनी थी. लेकिन आजकल तो एक्टर्स सबकुछ तय करते हैं और प्रोड्यूसर सिर्फ एक कोरियर सर्विस की तरह काम करते हैं.













