
क्यों तेजी से गिर रहे Adani Group की कंपनियों के शेयर? जानिए क्या है वजह
AajTak
पिछले कुछ सत्र में अडानी ग्रुप के शेयरों में जोरदार तेजी के बाद उछाल पर ब्रेक लग चुका है. अडानी ग्रुप के ज्यादातर शेयर बुधवार को गिरे, जिसमें सबसे ज्यादा अडानी टोटल गैस के शेयरों में हुई.
पिछले कुछ दिनों में लगातार तेजी के बाद अब अडानी ग्रुप (Adani Group) की कंपनी के शेयर की उछाल पर ब्रेक लग चुका है. अडानी ग्रुप के 10 शेयरों में से ज्यादातर शेयरों में गिरावट देखी गई. बुधवार को मार्केट (Stock Market) बंद होने तक सिर्फ अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड, अंबुजा सीमेंट्स, अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) और ACC के शेयरों उछाल था. अडानी पोर्ट्स के शेयर बुधवार को सबसे ज्यादा 2.06% बढ़ोतरी के साथ 1,063.50 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था.
अडानी एंटरप्राइजेज 0.61 फीसदी उछलकर 2,875.05 रुपये पर थे और अंबुजा सीमेंट के शेयर 1.54 फीसदी उछलकर 509.05 रुपये पर बंद हुए. इन तीन शेयरों को छोड़कर सभी शेयरों में तेज गिरावट देखने को मिली, जिसमें अडानी टोटल गैसा, एडीटीवी, अडानी पावर, अडानी एनर्जी और अन्य स्टॉक शामिल थे.
सबसे ज्यादा अडानी के शेयर में गिरावट बुधवार को अडानी ग्रुप का अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) 9.84 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहा था और यह 1,004.55 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ. इसके बाद अडानी एनर्जी सॉल्युशन 5.25 फीसदी गिरकर 1,032 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ. अडानी ग्रीन एनर्जी 2.47 फीसदी गिरकर 1,427.70 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे. अडानी विल्मर के शेयरों में 2.21 फीसदी की गिरावट देखी गई थी और यह 365.45 रुपये पर बंद हुआ. इसके अलावा, अडानी पावर के शेयर 2.18 फीसदी गिरकर 505.70 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए थे.
क्यों अडानी के शेयरों में गिरावट? पिछले कुछ सत्रों में तेजी से चढ़ने के बाद जब शेयरों में गिरावट होने लगी तो निवेशकों ने अडानी समूह की कंपनियों में प्रॉफिट बुक करना शुरू किया. बुधवार को भी मुनाफावसूली के कारण अडानी के शेयरों में गिरावट देखने को मिली.
यहां 100 अरब डॉलर निवेश करने का प्लान अडानी ग्रुप ने एक हालिया बयान में कहा कि वह पोर्टस, पावर और सीमेंट परिचालन में अगले 10 साल के दौरान ऊर्जा परिवर्तन में 100 बिलियन अमेरिकी डॉलर का निवेश करेगा. कंपनी का लक्ष्य 2050 तक शून्य उत्सर्जक बनना है. अडानी ग्रुप ने अपनी पांच पोर्टफोलियो कंपनियों के लिए 2050 या उससे पहले शुद्ध शून्य बनने का लक्ष्य रखा है. इसमें अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड, अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड, अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड लिमिटेड और सीमेंट कंपनी एसीसी और अंबुजा शामिल हैं.

TCS Q3 Results: आ गया देश की सबसे बड़ी IT कंपनी का रिजल्ट, मुनाफा घटा... फिर भी डबल डिविडेंड का ऐलान
TCS Q3 Results: टाटा ग्रुप की आईटी कंपनी टीसीएस ने अपने तीसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है. कंपनी का मुनाफा 14% गिरकर 10,720 करोड़ रुपये रहा है.












