
क्यों टूटा था 'दोस्ताना', कार्तिक आर्यन से कैसे हुई सुलह? करण जौहर ने तोड़ी चुप्पी, बोले- वो बड़ा स्टार...
AajTak
आखिर कार्तिक और करण के बीच हुआ क्या था? अटकलें कई लगाई गई, लेकिन इसकी सही वजह सामने नहीं आ पाई थी. न ही एक्टर और फिल्म मेकर में से किसी ने कोई बयान दिया था. अब करण 4 साल बाद इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. और कार्तिक से हुई अनबन पर बात की है.
2021 में फिल्ममेकर करण जौहर और एक्टर कार्तिक आर्यन के बीच अनबन की खबरें सामने आई थी. जिसके चलते कार्तिक को दोस्ताना 2 से बाहर कर दिया गया था. लेकिन तीन साल बाद दोनों ने अपनी पुरानी गलतफहमियों को भुलाकर साथ काम करने का फैसला किया और कॉमेडी फिल्म तू मेरी, मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी के लिए हाथ मिलाया.
क्यों हुई थी अनबन?
लेकिन सालों पहले आखिर कार्तिक और करण के बीच हुआ क्या था? अटकलें कई लगाई गई, लेकिन इसकी सही वजह सामने नहीं आ पाई थी. न ही एक्टर और फिल्म मेकर में से किसी ने कोई बयान दिया था. अब करण 4 साल बाद इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. और कार्तिक से हुई अनबन पर बात की है. हाल ही में बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में करण जौहर ने इस सुलह के पीछे की वजह बताई.
जब करण से पूछा गया कि कार्तिक के साथ फिर से काम करने का फैसला कैसे लिया, तो उन्होंने कहा,“मुझे लगता है कि हमने आपस में बात की, चीजें सुलझाईं और जो बीत गया, उसे जाने दिया. कार्तिक एक बेहद मेहनती एक्टर है और आज एक बड़ा स्टार बन चुका है जिसकी एक बहुत बड़ी ऑडियंस है. उसे स्क्रिप्ट और स्क्रीनप्ले की बहुत अच्छी समझ है. हम मिले, बात की और साथ काम करने का फैसला किया और सब कुछ बहुत अच्छा रहा.”
करण-कार्तिक के बीच दूर हुए गिले-शिकवे
करण ने आगे कहा,“हम दोनों को एक-दूसरे से कुछ शिकायतें थीं, लेकिन ये इंडस्ट्री बहुत छोटी है, मैं इसे एक परिवार मानता हूं. और परिवार में कभी-कभी गिले-शिकवे हो जाते हैं. लेकिन अच्छे लोग अच्छी फिल्में बनाना चाहते हैं, अच्छा कंटेंट क्रिएट करना चाहते हैं. और जैसा कि मैंने कहा हम छोटी-छोटी बातों पर ध्यान नहीं देते, हम बड़ा सपना देखते हैं.”

MeToo आरोपों के बाद ‘संस्कारी’ इमेज वाले आलोक नाथ पूरी तरह टूट गए हैं. बचपन के दोस्त राजेश पुरी ने बताया कि कैसे आरोपों ने उन्हें घर में कैद कर दिया. उनका करियर भी ठप हो गया है. वो अकेले रहना ही पसंद करते हैं. वो गुरुजी की शरण भी ले चुके हैं. लेकिन बावजूद इसके वो उनके सत्संग तक में जाना पसंद नहीं करते.












