
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' नहीं बनाना चाहती थीं एकता कपूर, फिर कैसे हुईं राजी? बोलीं- बचपन...
AajTak
प्रोड्यूसर एकता कपूर कई सालों के बाद अपना हिट टीवी सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का नया सीजन ला रही हैं. इस खास मौके पर उन्होंने फैंस के साथ अपनी दिल की बात शेयर की है. एकता ने बताया कि वो पहले शो को वापस नहीं लाना चाहती थीं.
टीवी की सबसे चहीती बहू 'तुलसी' अब एक नई कहानी के साथ वापस आ रही है. करीब 17 सालों के बाद प्रोड्यूसर एकता कपूर अपने हिट शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का दूसरा सीजन ला रही हैं जिसके लिए फैंस बेहद एक्साइटेड हैं. इस खास मौके पर एकता ने फैंस के साथ अपनी दिल की बात भी शेयर की है.
एकता कपूर ने बताया शो को वापस लाने का कारण
एकता कपूर ने अपने X (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने फैंस को 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' दोबारा टीवी पर लाने का कारण बताया है. उनका कहना है कि वो पहले इस ख्याल से इनकार कर चुकी थीं. वो लोगों की पुरानी यादों को दोबारा नहीं छेड़ना चाहती थीं.
एकता ने अपने पोस्ट में लिखा, 'जब क्योंकि सास भी कभी बहू थी के 25 साल पूरे होने को आए और इसे फिर से टीवी पर ऑन-एयर करने की बातें उठने लगीं, तो मेरा पहला रिएक्शन था नहीं! बिल्कुल नहीं. मैं क्यों उस पुरानी याद को छेड़ना चाहूंगी? जो लोग पुरानी याद को समझते हैं, वो जानते हैं कि उन यादों से कभी जीता नहीं जा सकता. वो हमेशा स्पेशल रही हैं और रहेंगी.
'हम अपने बचपन को जैसे याद करते हैं और वो असल में जैसा रहा है, दोनों में फर्क है और रहेगा भी. साथ ही टीवी की दुनिया अब बहुत बदल चुकी है. एक वक्त था जब सिर्फ 9 शहरों में हमारी ऑडियंस की संख्या बंटी हुई थी. आज वही संख्या कई अलग-अलग टुकड़ों में बंट गई है, अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर फैल चुकी है.'
टीवी की दुनिया में आया बदलाव, शो ने दी महिलाओं को आवाज

डाक्यूमेंट्री सीरीज 'हनीमून से हत्या' तक का ऑफिशियल टीजर जारी हो गया है. टीजर में दिखाया गया है कि कैसे महिलाएं बाहर से खुशहाल दिखने वाली शादियों में घुट-घुटकर जीती हैं और उनके अंदर पनपी नफरत उन्हें कातिल बना देती है. 'हनीमून से हत्या' सीरीज मैरिड लाइफ के काले सच को दुनिया के सामने रखेगी, जिसे लोग जानकर भी मानना नहीं चाहते.












