
क्या Shahid Kapoor चला पाएंगे रणबीर कपूर वाला जादू? 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' का बना माहौल
AajTak
शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' जल्द ही थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है. फिल्म का ट्रेलर कुछ दिनों पहले आया था और इसे जनता से बहुत सॉलिड रिस्पॉन्स मिला. क्या ये वैसा कमाल कर पाएगी जैसा रणबीर कपूर की फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' ने किया था?
शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' इन दिनों फिल्म फैन्स में काफी चर्चा बटोर रही है. इस चर्चा में फिल्म का लंबा टाइटल ही अकेली वजह नहीं है, बल्कि जनता को इसकी कहानी काफी फन लग रही है. स्त्री, मिमी, लुका छुप्पी और हिंदी मीडियम जैसी मजेदार फिल्में बनाने वाले बैनर मैडॉक फिल्म्स की ये नई फिल्म भी काफी मजेदार नजर आ रही है.
'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' का ट्रेलर कुछ दिन पहले ही रिलीज हुआ था. फिल्म की कहानी की झलक काफी मजेदार नजर आ रही है. मेकर्स ने फिल्म अनाउंस करते वक्त इसे एक 'इम्पॉसिबल' लव स्टोरी बताया था और ट्रेलर देखकर हंसते हुए आपको समझ आता है कि ऐसा क्यों कहा गया था. फिल्म का माहौल बन रहा है और इसे देखते हुए ये चांस पूरा नजर आ रहा है कि पिछले साल रणबीर कपूर-श्रद्धा कपूर की फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' की तरह ये भी एक हिट फिल्म बन सकती है.
मजेदार है फिल्म का प्लॉट और गाने कहानी में शाहिद कपूर के ऐसे लड़के के रोल में नजर आ रहे हैं, जिसे हुबहू इंसान जैसी दिखने वाली एक रोबोट, सिफरा (सुपर इंटेलिजेंट फीमेल रोबोट ऑटोमेशन) से प्यार हो जाता है. इस रोबोट के किरदार में कृति सेनन हैं. शाहिद को खुद बाद में पता चलता है कि उनसे क्या गड़बड़ हुई है और ऐसे में वो सिफरा को अपने घरवालों से भी मिलवा देते हैं. इसके बाद जो कुछ होता है वो ट्रेलर में काफी मजेदार नजर आ रहा है.
फिल्म के ट्रेलर से ही लोगों को इसका गाना 'अंखियां गुलाब' काफी पसंद आने लगा था और रिलीज होने के बाद तो खूब सुना जा रहा है. टाइटल ट्रैक 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' और 'लाल पीली अंखियां' भी जनता को पसंद आ रहे हैं.
सीरियस फिल्मों के बाद आ रही है फन-फिल्म दिसंबर से ही जनता बड़े पर्दे पर लगातार सीरियस मुद्दों पर बनी फिल्में देख रही है. दिसंबर में जहां एनिमल, साहो, सैम बहादुर और डंकी जैसी फिल्में रिलीज हुईं. वहीं जनवरी में भी हिंदी में श्रीराम राघवन की थ्रिलर 'मेरी क्रिसमस' और ऋतिक रोशन की एक्शन भरी देशभक्ति वाली फिल्म 'फाइटर' थिएटर्स में पहुंचीं. ऐसे में 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' एक मजेदार कहानी है जो जनता को थिएटर्स में एक रिलीफ देने का काम करेगी.
पिछले साल आई 'तू झूठी मैं मक्कार' भी इसी तरह लंबे गैप के बाद जनता के लिए मजेदार, बिना दिमाग लगाए चिल करने वाला एंटरटेनमेंट लेकर आई थी. इस फिल्म के भी गाने बहुत चले थे और गानों ने जनता में फिल्म देखने का माहौल बना दिया था.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












