
क्या फिल्म बिजनेस पर भी पड़ेगा ऑपरेशन सिंदूर का असर? कारगिल के समय ऐसा था हाल...
AajTak
ऑपरेशन सिंदूर के बीच राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म 'भूल चूक माफ' की थिएट्रिकल रिलीज कैंसिल हो गई. आमिर खान ने 'सितारे जमीं पर' का ट्रेलर लॉन्च टाल दिया है. फिल्म बिजनेस पर इस फिल्म का क्या असर होने वाला है? कारगिल युद्ध के समय आई फिल्मों का क्या हाल था? आइए बताते हैं...
ऑपरेशन सिंदूर और भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव का असर वैसे तो राजनीति से लेकर लोगों की सामाजिक बात-बर्ताव तक पर नजर आने लगा है. लेकिन इस ऑपरेशन का एक डायरेक्ट असर हाल ही में सिनेमा बिजनेस पर भी नजर आया. राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म 'भूल चूक माफ' की थिएट्रिकल रिलीज कैंसिल कर दी गई. अब ये फिल्म सीधा थिएटर्स में रिलीज होगी.
एक ब्रेक के बाद कमबैक करने जा रहे आमिर खान अपनी नई फिल्म 'सितारे जमीन पर' का ट्रेलर गुरुवार को रिलीज करने वाले थे. लेकिन रिपोर्ट्स में सामने आया कि हालात देखते हुए उन्होंने ये प्लान टाल दिया है. उधर चेन्नई में सुपरस्टार कमल हासन की अगली रिलीज 'ठग लाइफ' के गाने का ग्रैंड लॉन्च इवेंट 16 मई को होने वाला था. लेकिन देश में बढ़े तनाव को देखते हुए उन्होंने भी ये कार्यक्रम टाल दिया. कमल ने सोशल मीडिया पर लिखा कि 'आर्ट इंतजार कर सकती है. देश नहीं.' रिपोर्ट्स बताती हैं कि भारत-पाकिस्तान का सैन्य संघर्ष लंबा चलने की सूरत में कई फिल्ममेकर्स अपने प्रोजेक्ट टालने पर विचार कर रहे हैं.
देश में जब हालात तनावपूर्ण हों और देशवासियों का ध्यान पूरी तरह देश की सुरक्षा से जुड़े एक बड़े मामले पर लगा हो, तब फिल्म इंडस्ट्री से इस तरह के फैसलों का आना वैसे तो जायज ही है. मगर 'भूल चूक माफ' के टलने को लेकर मेकर्स पर कुछ सवाल भी उठे. सोशल मीडिया पर कुछ लोग ये भी कहते नजर आए कि मेकर्स को फिल्म टालने की जरूरत नहीं थी. ऐसे में कई लोगों के मन में एक जाहिर सवाल ये भी उठा कि आखिरी बार जब भारत की सरहद पर इस तरह का तनाव था और कारगिल में ऑपरेशन विजय चल रहा था, तब देश के अंदर सिनेमा के क्या हालचाल थे? आइए बताते हैं...
'भूल चूक माफ' पर इस वजह से उठे सवाल राजकुमार और वामिका की फिल्म शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज होने जा रही थी. फिल्म के टीजर-ट्रेलर और प्रोमोज के अलावा गाने भी रिलीज हो चुके थे. मगर 'भूल चूक माफ' के लिए जनता में ऐसा खास माहौल नहीं बनता नजर आ रहा था जो किसी फिल्म को दमदार शुरुआत दिलाता है. फिल्म टलने की जानकारी आने से पहले इसकी एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी थी.
'भूल चूक माफ' मैडॉक फिल्म्स की फिल्म है जिनकी पिछली फिल्मों में से 'छावा' और 'स्त्री 2' तगड़ी ब्लॉकबस्टर रही हैं. उनकी अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'स्काईफोर्स' भले बॉक्स ऑफिस पर हिट नहीं हुई मगर पहले दिन इसे भी 15 करोड़ रुपये से ज्यादा की ओपनिंग मिली थी. गुरुवार को फिल्म टलने की जानकारी आने से पहले तक इसकी एडवांस बुकिंग बहुत ठंडी चल रही थी और नेशनल चेन्स में लगभग 3000 टिकट ही बुक हुए थे. जबकि शुक्रवार को फिल्म रिलीज होनी थी.
दूसरी तरफ, राजकुमार और वामिका दोनों जमकर अपनी फिल्म प्रमोट कर रहे थे और मंगलवार तक इंटरव्यूज देते नजर आए थे. लेकिन मंगलवार और बुधवार वाली रात में हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद, गुरुवार को 'भूल चूक माफ' के मेकर्स ने फिल्म की रिलीज टाल दी. मेकर्स ने अनाउंस किया कि 'मौजूदा घटनाओं और देशभर में सुरक्षा ड्रिल्स की बढ़ती संख्या को देखते हुए' वे अब अपनी फिल्म अब थिएटर्स में नहीं रिलीज करेंगे. अब ये फिल्म अपनी ऑरिजिनल रिलीज डेट 9 मई से एक हफ्ते बाद, 16 मई को सीधा ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.

सेलेब्रिटी कॉस्ट्यूम डिजाइनर एश्ले रेबेलो ने ऐश्वर्या राय बच्चन और सलमान खान पर होने वाली ट्रोलिंग को गलत बताया. उन्होंने कहा कि ऐश्वर्या एक ग्लोबल स्टार हैं और उन्हें अच्छे से पता है कि उन्हें क्या पहनना है. वहीं सलमान के बारे में उन्होंने कहा कि एक्टर सिर्फ अपनी सहूलियत पसंद करते हैं और बेहद अच्छे इंसान हैं.









