
क्या कल तूफान मचाएगा IKIO का स्टॉक? इन फंड्स ने खरीद डाले 12 लाख शेयर
AajTak
IKIO लाइटिंग के शेयरों की लिस्टिंग जोरदार हुई है. अब उम्मीद जताई जा रही है कि सोमवार को जब मार्केट खुलेगा, तो इस स्टॉक में जोरदार तेजी देखने को मिल सकती है. Qunat म्यूचुअल फंड ने लिस्टिंग के दिन IKIO लाइटिंग के भारी शेयर खरीदे हैं.
IKIO लाइटिंग के शेयर की लिस्टिंग स्टॉक एक्सचेंजों पर जोरदार हुई. इस एलईडी कंपनी के शेयर BSE और NSE पर करीब 38 फीसदी के प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए और बाजार में उतरते ही अपने इन्वेस्टर्स की मोटी कमाई करा दी. IKIO लाइटिंग का शेयर BSE पर 37.19% के प्रीमियम के साथ 391 रुपये और NSE पर 37.71 फीसदी की उछाल के साथ 392.5 रुपये पर लिस्ट हुए. अब जानकारों का मानना है कि सोमवार को IKIO के शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है. क्योंकि Qunat म्यूचुअल फंड ने लिस्टिंग के दिन IKIO लाइटिंग के भारी शेयर खरीदे हैं.
बल्क डील में जोरदार खरीदारी
Qunat म्यूचुअल फंड ने लिस्टिंग के दिन IKIO लाइटिंग में दो फीसदी से अधिक इक्विटी शेयर खरीदे हैं. स्टॉक एक्सचेंजों पर उपलब्ध डेटा के अनुसार, Qunat म्यूचुअल फंड ने IKIO लाइटिंग में 6.01 लाख शेयर खरीदे हैं. इसके साथ ही क्वांट मल्टी एसेट फंड द्वारा 6.02 लाख शेयर खरीदे गए. इस तरह कुल 12.03 लाख शेयर या 2.15 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया गया है. इस डील के लिए औसत मूल्य 409.08 रुपये प्रति शेयर था.
उम्मीद से मजबूत लिस्टिंग
कुछ एनालिस्ट के अनुसार, निवेशक कंपनी में मुनाफावसूली करने पर विचार कर सकते हैं और निचले स्तरों पर काउंटर में फिर से प्रवेश कर सकते हैं. हालांकि, अन्य लोगों का सुझाव है कि वे लंबी अवधि के लिए स्टॉक को होल्ड करें. स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट में इक्विटी रिसर्च एनालिस्ट अनुभूति मिश्रा ने कहा कि IKIO लाइटिंग ने बाजार में अपनी मजबूत शुरुआत की, जो उम्मीद से कहीं ज्यादा है. एलईडी लाइट (LED Light) बनाने वाली इस कंपनी का आईपीओ बीते 6 जून को ओपन हुआ था.
मिला था जोरदार रिस्पॉन्स













