
कौन हैं Maharani के 'मिश्रा जी'? पॉलिटिकल थ्रिलर्स में पंकज त्रिपाठी संग जमे 'जेपी यादव'
AajTak
प्रमोद पाठक ने महारानी में मिश्रा जी का किरदार जिस तरह से निभाया, उसके लिए तारीफ बटोरना लाजमी है. बिहार के सीएम के वफादार के तौर पर प्रमोद ने किरदार को जीवंत किया है.
हुमा कुरैशी स्टारर वेब सीरीज महारानी रिलीज होते ही ताबड़तोड़ तारीफें बटोर रही है. सीरीज में हुमा के बिहारी लुक और बोलचाल ने लोगों का दिल जीत लिया है. लेकिन सीरीज में कुछ ऐसे दिग्गज एक्टर्स भी हैं जिनकी अदाकारी नजरअंदाज नहीं की जा सकती. इन्हीं में एक एक्टर हैं महारानी के 'मिश्रा जी' यानी एक्टर प्रमोद पाठक. आइए जानें एक्टर के कुछ बेहतरीन किरदारों के बारे में. प्रमोद पाठक ने महारानी में मिश्रा जी का किरदार जिस तरह से निभाया, उसके लिए तारीफ बटोरना लाजमी है. बिहार के सीएम के वफादार के तौर पर प्रमोद ने किरदार को बखूबी निभाया है. एक सभ्य, संयम और सख्त इंसान के रूप में प्रमोद पाठक दिल जीतते नजर आए हैं.More Related News













