
कौन हैं Karla Sofía Gascón? पहली ट्रांसजेंडर एक्ट्रेस, ऑस्कर में नॉमिनेशन पाकर रचा इतिहास
AajTak
कार्ला पहली ट्रांसजेंडर एक्ट्रेस हैं जिन्होंने ऑस्कर्स नॉमिनेशन मिला है. वो स्पेनिश एक्ट्रेस हैं. फिल्म 'एमिलिया पेरेज' में उनके काम को काफी सराहना मिली है. कान्स फिल्म फेस्टिवल में उन्हें 'एमिलिया पेरेज' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिल चुका है. वो गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2024 के लिए भी नॉमिनेट हुई थीं.
ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशंस में थ्रिलर फिल्म 'एमिलिया पेरेज' का बोलबाला रहा. इसे 13 कैटिगरी में नॉमिनेशन मिले हैं. इसी फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस कैटिगरी में कार्ला सोफिया गैसकॉन को नॉमिनेट किया गया है. लेकिन क्या आप जानते हैं एकेडमी अवॉर्ड्स में नॉमिनेशन पाकर कार्ला ने इतिहास रच दिया है. जानते हैं कैसे.
दरअसल, कार्ला पहली ट्रांसजेंडर एक्ट्रेस हैं जिन्होंने ऑस्कर्स नॉमिनेशन मिला है. वो स्पेनिश एक्ट्रेस हैं. फिल्म 'एमिलिया पेरेज' में उनके काम को काफी सराहना मिली है. कान्स फिल्म फेस्टिवल में उन्हें 'एमिलिया पेरेज' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिल चुका है. वो गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2024 के लिए भी नॉमिनेट हुई थीं. अब बेस्ट एक्ट्रेस क्या ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम कर पाएंगी या नहीं, 3 मार्च को इसका खुलासा होगा. इससे पहले रिपोर्ट में जानते हैं कार्ला के बारे में...
कैसे शुरू हुई कार्ला की जर्नी? कार्ला का जन्म 31 मार्च 1972 में हुआ था. 16 साल की उम्र में उन्होंने एक्टर बनने की ठान ली थी. मैड्रिड के ECAM (स्कूल ऑफ सिनेमेटोग्राफी एंड ऑडियो विजुअल ऑफ द कम्यूनिटी ऑफ मैड्रिड) से कार्ला ने एक्टिंग डिग्री ली और लंदन में बीबीसी में लैंग्वेज लर्निंग चिल्ड्रन शोज में काम किया. 2000 में वो स्पैनिश डेली शोज में दिखीं. उन्होंने कई अमेरिकन मूवीज में भी काम किया है. कार्ला को कॉमिक फिल्म 'द नोबल फैमिली' से नोटिस किया जाने लगा. 2014 में आई फिल्म 'एल सेन्योर डे लॉस सिएलोस' में भी उनके काम को सराहा गया.
कार्ला ने 2018 में लिंग परिवर्तन का ऐलान किया था. अपने बर्थ नेम पर ऑटोबायोग्राफी Karsia: An Extraordinary Story रिलीज की थी. इसमें अपने नए नाम कार्ला की घोषणा की. जेंडर ट्रांजिशन को लेकर झेले स्ट्रगल और चुनौतियों के बारे में उन्होंने बताया. एक्ट्रेस ने मारिसा गुटिरेज से शादी की है. उनकी मुलाकात एक नाइटक्लब में हुई थी. दोनों की 2011 में बेटी हुई थी. जो 14 साल की है.
फिल्म 'एमिलिया पेरेज' से कार्ला को वर्ल्डवाइड फेम मिला. मूवी में उन्होंने एमिलिया का रोल किया, जो एक खूंखार ड्रग कार्टेल की सरगना है. फिल्म में दिखाया गया है कैसे वो एक वकील की मदद लेकर अपनी झूठी मौत का जाल बुनती है. वो जेंडर सर्जरी करवाना चाहती है. कार्ला के अलावा फिल्म में सेलेना गोमेज, एड्रियाना पाज, मार्क इवानिर और एडगर रामिरेज़ भी अहम रोल में हैं.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.










