
कौन हैं राज निदिमोरू? समांथा संग गुपचुप रचाई शादी, ऐसे शुरू हुई थी लव स्टोरी
AajTak
समांथा रुथ प्रभु ने तलाक के 4 साल बाद गुपचुप तरीके से दूसरी शादी करके हर किसी को चौंका दिया है. समांथा के पति राज निदिमोरू एक डायरेक्टर हैं, दोनों सालभर से डेट कर रहे थे. इसके बाद कपल ने साथ रहने का फैसला लिया. आइये बताते हैं कौन हैं राज निदिमोरू और कैसे शुरू हुई इनकी लव स्टोरी.
एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु और डायरेक्टर राज निदिमोरू ने 1 दिसंबर 2025 को ये ऐलान किया कि वो शादी कर चुके हैं. कपल ने सभी अफवाहों पर विराम लगाते हुए बताया कि वो अपनी जिंदगी के नए चैप्टर की शुरुआत कर चुके हैं. इस खबर ने सभी को खुश कर दिया है. इसी के साथ फैंस जानना चाहते हैं कि आखिर उनकी फेवरेट समांथा के पति राज निदिमोरू हैं कौन? तो चलिए आपको बताते हैं.
राज-समांथा ने कोयंबटूर के ईशा योग सेंटर के लिंग भैरवी मंदिर में इंटीमेट वेडिंग की. खबर है कि इस शादी में सिर्फ करीबी लोग ही मौजूद थे. समांथा लाल रंग की साड़ी में दुल्हन बनीं. तस्वीरें पोस्ट कर उन्होंने इस ड्रीमी वेडिंग की प्यारी सी झलक दिखाई.
ऐसे हुई लव स्टोरी की शुरुआत
समांथा नागा चैतन्य के साथ अपने तलाक के दर्द से गुजर रही थीं, वहीं राज की भी श्यामली डे से 2015 में हुई पहली शादी 2022 में टूट चुकी थी. इसके बाद दोनों ही अपने काम में मग्न हो गए थे. रिपोर्ट्स कहती हैं कि, इसी दौरान उनकी पहली मुलाकात बेहद प्रोफेशनल तरीके से द फैमिली मैन 2 के सेट पर हुई थी. फिर दोनों ने सिटाडेल: हनी बनी सीरीज में साथ काम किया. समांथा जहां लीड एक्ट्रेस थीं तो वहीं राज इसके डायरेक्टर थे. यहीं से इस लव स्टोरी की शुरुआत हुई.
इसके बाद समांथा ने लगातार राज संग अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं, जिससे सभी को हिंट मिला कि दोनों डेट कर रहे हैं. वहीं साथ में पब्लिक अपीयरेंस भी दी. हाल ही में एक्ट्रेस ने राज के साथ फोटो शेयर करके अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था. खबरों की मानें तो दोनों लगभग एक साल से डेट कर रहे थे.
उम्र में है बड़ा फर्क













