
कोरियोग्राफर फराह खान के खिलाफ हुई पुलिस कंप्लेंट, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप
AajTak
फराह खान पर क्रिमिनल कंप्लेंट फाइल हुई है. ये हिंदुस्तानी भाऊ (विकाह फटक) ने की है. वकील अली काशिफ खान देशमुख का कहना है कि फराह खान ने लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है.
कोरियोग्राफर फराह खान काफी सुर्खियों में रहती हैं. पर इस बार वो मुश्किल में फंस गई हैं. दरअसल, हुआ यूं कि फराह खान कुकिंग रियलिटी शो 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' को जज करती नजर आ रही हैं. इसके एक एपिसोड में फराह ने होली के त्योहार को लेकर एक कॉमेंट कर दिया था. सोशल मीडिया पर इसकी काफी चर्चा हुई थी. लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस भी पहुंची थी. अब फराह खान को लेकर पुलिस में कंप्लेंट की गई है.
फराह के खिलाफ कंप्लेंट दर्ज फराह खान पर क्रिमिनल कंप्लेंट फाइल हुई है. ये हिंदुस्तानी भाऊ (विकाह फटक) ने की है. वकील अली काशिफ खान देशमुख का कहना है कि फराह खान ने लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है. होली के त्योहार पर हिंदू को 'छपरी' कहकर उन्होंने सही नहीं किया है. ऐसे में मुंबई स्थित खार पुलिस स्टेशन में फराह खान के खिलाफ पुलिस कंप्लेंट दर्ज कराई गई है.
फराह ने किया था ये कॉमेंट बता दें कि फराह खान ने 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' के एक एपिसोड में होली के त्योहार को लेकर कॉमेंट किया था. उन्होंने कहा था, 'सारे छपरी लोगों का फेवरेट त्योहार होली होता है'. ये बात यूजर्स को पसंद नहीं आई. ऐसे में यूजर्स ने फराह खान की आलोचना करना और उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. यूजर्स का कहना था कि फराह ने अपनी इस बात से उनकी भावनाओं को आहत किया है.
एक यूजर ने कॉमेंट किया था, 'क्या आप दूसरे त्योहारों के बारे में ऐसे बात करती हैं? वाहियात हरकत.' दूसरे ने लिखा, 'इनका मतलब क्या है छपरी? देखो कौन बोल रहा है!' कई यूजर्स ने फराह खान के कॉमेंट को इनसेंसीटिव बताया है. 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' के अलावा फराह अपने यूट्यूब व्लॉग में भी नजर आ रही हैं.
हाल ही में फराह के घर कुकिंग के लिए उनकी दोस्त सानिया मिर्जा पहुंची थीं. सानिया के बेटे इजहान के साथ मस्ती करते हुए फराह ने सिंगर उदित नारायण के Kiss विवाद का मजाक उड़ाया था. वीडियो का ये हिस्सा सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. फराह की बात सुनकर सानिया मिर्जा के साथ-साथ यूजर्स की भी हंसी नहीं रुक रही थी.

धुरंधर के सेट पर अक्षय खन्ना को 7 बार जड़ा थप्पड़? ऑनस्क्रीन पत्नी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- बस 1 बार...
सौम्या टंडन ने बताया कि कैसे उनके और अक्षय खन्ना के बीच कैमरा रोल के दौरान तुरंत केमिस्ट्री बनी. सौम्या ने यह भी स्पष्ट किया कि उन्होंने अक्षय को केवल एक बार थप्पड़ मारा था, ना कि सात बार, जैसा दावा किया जा रहा है. उन्होंने डायरेक्टर आदित्य धर की भी तारीफ की.

मुंबई के आलीशान बंगले में रहती हैं शिल्पा शेट्टी, एंट्रेस पर रखा चांदी का हाथी, अंदर से दिखता है ऐसा
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और बिजनेसमैन राज कुंद्रा के घर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने रेड मारी है. ये रेड उनके मुंबई स्थित रेस्टोरेंट बैस्टियान से जुड़े पैसों के लेन-देन और कथित टैक्स अनियमितता की जांच के तले की गई है. जानकारी के मुताबिक, शिल्पा के घर सहित उनके अन्य ठिकानों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की अलग-अलग टीमें डॉक्यूमेंट्स की जांच कर रही है.











