
कॉलेज में फेल हुए थे एक्टर विजय राज, बेची साड़ियां, फिर ऐसे शुरू हुआ एक्टिंग का सफर
AajTak
एक्टर विजय राज ने अपनी कॉलेज की पढ़ाई में दो साल तक फेल होने, कमाई के लिए साड़ी बेचने और चार्टर्ड अकाउंटेंट के साथ काम करने के दिनों को याद किया. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि थिएटर से जुड़ने के बाद उनकी पढ़ाई प्रभावित हुई थी. ऐसे में वो अपना फाइनल का पेपर खाली छोड़ आए थे.
बॉलीवुड एक्टर विजय राज लगभग तीन दशकों से फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा रहे हैं. उन्होंने 2019 में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कदम रखा और 'मेड इन हेवन', 'शेरनी', 'मर्डर इन माहीम' और 'शोटाइम' जैसे वेब शो में शानदार परफॉरमेंस दी. अब वह अमेजन एमएक्स प्लेयर के शो 'जमनापार सीजन 2' में एक महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आ रहे हैं.
कॉलेज के दिनों को विजय ने किया याद
इस वेब सीरीज का प्रमोशन जोरों पर हैं. इस दौरान इंडियन एक्सप्रेस संग बातचीत में विजय राज ने खुलासा किया कि एक्टिंग कभी उनका लक्ष्य नहीं था. उन्होंने युवावस्था में कई छोटे-मोटे काम करने और अपनी फाइनल ईयर की परीक्षा में असफल होने की बात भी याद की. विजय ने बताया कि दिल्ली के डीएवी कॉलेज की इवनिंग शिफ्ट में वह पढ़ाई करते थे. जब वह केवल 19 वर्ष के थे तब उन्हें पहली बार थिएटर के बारे में पता चला और उन्होंने इसके साथ एक्सपेरिमेंट शुरू किया था.
एक्टिंग का नहीं था इरादा
एक्टर ने कहा, 'मेरे लिए यह पूरी तरह से संयोग था. मैं कभी इस पेशे में नहीं आना चाहता था. जिंदगी चल रही थी, मैं एक अकाउंटेंट के रूप में नौकरी कर रहा था और शाम के कॉलेज में पढ़ाई कर रहा था. अचानक मुझे कुछ लोग मिले जो थिएटर करते थे और मैंने पहली बार यह शब्द सुना. मैं तब 19 साल का था. वहीं से सब शुरू हुआ. शुरू में मेरे परिवार को लगा कि मैं बिजी हूं. वे खुश थे कि मैं कुछ कर रहा हूं. लेकिन जब उन्हें पता चला कि मैं इसे स्थायी रूप से करने वाला हूं, तब यह एक समस्या बन गई. मेरे पिता एक सरकारी कर्मचारी थे. उस समय सरकारी नौकरियां ही सम्मानजनक मानी जाती थीं. अगर आप चपरासी भी बन जाते थे, तो सरकार आपकी मौत तक आपका ध्यान रखती थी. उस पीढ़ी में यह एक निश्चित सोच थी. इसलिए मेरे पिता भी यही उम्मीद करते थे कि मैं ऐसा ही करूं. भले ही यह संयोग था, लेकिन ब्रह्मांड मुझे इस दिशा में धकेल रहा था.'
विजय ने 1999 में 'भोपाल एक्सप्रेस' के साथ अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने 'जंगल', 'मानसून वेडिंग', 'रन', 'गंगूबाई काठियावाड़ी', 'गली बॉय', 'वेलकम', 'डेली बेली' जैसी शानदार फिल्मों में काम किया. उनकी नई फिल्में 'चंदू चैंपियन' और 'भूल भुलैया 3' भी काफी सफल रही हैं. लेकिन एक युवा विजय राज को मंच का आकर्षण इतना प्रभावित कर गया कि वह अपनी ग्रेजुएशन की फाइनल ईयर की परीक्षा में असफल हो गए.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












