
केरल असेंबली में लक्षद्वीप प्रशासक प्रफुल को हटाने का प्रस्ताव पास
The Quint
kerala lakshadweep: केरल विधानसभा ने लक्षद्वीप के प्रशासक प्रफुल पटेल को हटाने की मांग करने वाला पिनरई विजयन ने पेश किया प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास कर दिया, kerala assembly passes resolution to remove lakshadweep administrator praful khoda patel
केरल विधानसभा ने 31 मई को लक्षद्वीप के प्रशासक प्रफुल पटेल को हटाने की मांग करने वाला प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास कर दिया. ये प्रस्ताव मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने पेश किया था. लक्षद्वीप में कई दिनों से पटेल के कुछ फैसलों की वजह से विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं.प्रस्ताव में कहा गया कि ‘पर्यटन को बढ़ावा देने के नाम पर लक्षद्वीप की संस्कृति और उसके सार का ही खंडन किया जा रहा है.’विजयन के प्रस्ताव में कहा गया, "केंद्र शासित प्रदेश के लोग खुद उनकी संस्कृति पर अतिक्रमण करने की कोशिशों पर चिंता जाहिर कर रहे हैं."केरल सीएम ने दावा किया कि लक्षद्वीप में जो अत्याचार हो रहे हैं, वो कॉलोनियल समय से भी बुरे हैं. पिनरई विजयन ने केंद्र से अपील की है कि वो सुनिश्चित करें लक्षद्वीप के लोगों का हित सुरक्षित रहे.विधानसभा में प्रस्ताव पेश करते हुए विजयन ने कहा, “केंद्र लक्षद्वीप में भगवा एजेंडा और कॉर्पोरेट हित लागू करने की कोशिश कर रहा है.” सरकार और विपक्ष ने साथ में केंद्र को घेराकेंद्र की आलोचना करने में केरल विधानसभा में विजयन सरकार और विपक्षी कांग्रेस साथ आए. सीएम ने कहा कि जहां अपराध कम से कम है, वहां गुंडा एक्ट लाने की कोशिश हो रही है.“बीफ लक्षद्वीप के लोगों के खानपान का अभिन्न हिस्सा है और प्रशासक लोगों की संस्कृति और परंपरा को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं.” पिनरई विजयनविपक्ष के नेता वीडी सथीसन ने कहा कि 'ये संघ परिवार का एजेंडा है.' उन्होंने कहा, "लक्षद्वीप को लैब में बदला जा रहा है ताकि लोगों पर काले कानून लागू किए जा सके. प्रशासक को हटाया जाना चाहिए और उनके आदेशों को वापस लेना चाहिए."(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)...More Related News
