
किर्लोस्कर ब्रदर्स में 130 साल की विरासत को लेकर पारिवारिक विवाद
AajTak
संजय किर्लोस्कर की अगुवाई वाली किर्लोस्कर ब्रदर्स लि. (KBL) ने आरोप लगाया है कि उनके भाइयों अतुल और राहुल के तहत आने वाली चार कंपनियां उसकी 130 साल की विरासत को छीनने और जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रही हैं.
हजारों करोड़ रुपये के कारोबार वाले किर्लोस्कर ब्रदर्स ग्रुप में पारिवारिक विवाद शुरू हो गया है. संजय किर्लोस्कर की अगुवाई वाली किर्लोस्कर ब्रदर्स लि. (KBL) ने आरोप लगाया है कि उनके भाइयों अतुल और राहुल के तहत आने वाली चार कंपनियां उसकी 130 साल की विरासत को छीनने और जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रही हैं.More Related News













