
काम कौन करेगा? चीन में बढ़ रही है बुजुर्गों की आबादी, अब रिटायरमेंट एज 10 साल तक बढ़ाने की तैयारी
AajTak
चीन ने मौजूदा कामकाजी लोगों को जल्दी रिटायर ना करने का फैसला किया गया है. इसके लागू होने के बाद चीन में रिटायरमेंट की उम्र 10 साल बढ़ सकती है जिसे धीरे-धीरे कई फेज में लागू किया जाएगा.
बुजुर्ग होती कामकाजी आबादी से परेशान चीन अब कर्मचारियों की रिटायरमेंट उम्र बढ़ाने की योजना बना रहा है. दरअसल, घटती जन्मदर और बुजुर्गों की बढ़ती आबादी से चीन में काम करने के लिए लोगों की भारी कमी होती जा रही है. ऐसे में मौजूदा कामकाजी लोगों को जल्दी रिटायर ना करने का फैसला किया गया है. इसके लागू होने के बाद चीन में रिटायरमेंट की उम्र 10 साल बढ़ सकती है जिसे धीरे-धीरे कई फेज में लागू किया जाएगा.
फिलहाल चीन में पुरुष 60 साल और महिलाएं 55 साल में रिटायर हो जाती हैं जो महिलाएं मेहनत वाले काम से जुड़ी हैं उन्हें 50 साल में ही रिटायरमेंट मिल जाती है. चीन दुनिया के उन देशों में शामिल है जहां पर रिटायरमेंट की उम्र काफी कम है.
चीन में 30 करोड़ पेंशनर्स
चीन में लाइफ एक्सपेंटेंसी अब अमेरिका से भी ज्यादा हो गई है. वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट के मुताबिक चीन में लाइफ एक्सपेंटेंसी 78 साल हो चुकी है जबकि अमेरिका में ये 76 साल है. चीन पेंशन विकास रिपोर्ट में कहा गया है कि रिटायरमेंट की उम्र पुरुषों और महिलाओं के लिए 65 साल की जानी चाहिए. इसकी वजह है कि चीन में पेंशन लेने वाली आबादी 30 करोड़ से ज्यादा हो गई है.
ऐसे में सरकार चाहती है कि ये पैसा लोगों को वेतन के तौर पर दिया जाए. दुनिया में कई देश कम जनसंख्या बढ़ोतरी और कामकाजी लोगों की संख्या में कमी के चलते रिटायरमेंट उम्र बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं. इसके अलावा कई देशों ने पहले भी रिटायरमेंट उम्र को बढ़ाया है.
यूरोप के कई देशों में 77 साल में रिटायरमेंट













