
काम्या पंजाबी को आई प्रत्युषा बनर्जी की याद, शेयर किया इमोशनल VIDEO
AajTak
साल 2016 में प्रत्युषा बनर्जी ने सुसाइड कर ली थी. प्रत्युषा अगर आज होतीं तो 30 साल की हो गई होतीं. उनकी बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर फैंस और करीबी उन्हें याद कर रहे हैं. उनकी खास दोस्तों में शुमार काम्या पंजाबी ने भी प्रत्युषा को याद किया है और उनके साथ का एक वीडियो शेयर किया है.
टीवी की दुनिया में काम कर चुकीं प्रत्युषा बनर्जी को लोग आनंदी का रोल प्ले करने की वजह से जानते हैं. एक्ट्रेस ने टीवी सीरियल बालिका वधु में आनंदी का रोल प्ले कर के दर्शकों के दिलों में जगह बना ली थी. उनकी पॉपुलैरिटी भी इस रोल से काफी बढ़ गई थी. मगर शायद किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. साल 2016 में प्रत्युषा बनर्जी ने सुसाइड कर ली थी. प्रत्युषा अगर आज होतीं तो 30 साल की हो गई होतीं. उनकी बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर फैंस और करीबी उन्हें याद कर रहे हैं. उनकी खास दोस्तों में शुमार काम्या पंजाबी ने भी प्रत्युषा को याद किया है और उनके साथ का एक वीडियो शेयर किया है.More Related News













