
'कांतारा' से 'मिराय' तक... लोककथा और मिथक बने भारतीय सिनेमा का नया सुपरहिट फॉर्मूला
AajTak
'कांतारा चैप्टर 1' ने पहले ही दिन से थिएटर्स में धमाका करना शुरू कर दिया है. इस फिल्म की कामयाबी माइथोलॉजी और लोककथाओं से निकली कहानियों के ट्रेंड का एक पीक मोमेंट भी है. चलिए बताते हैं क्या है ये ट्रेंड, ये कैसे आगे बढ़ा और अब कौन से नए प्रोजेक्ट इसे फॉलो करने वाले हैं...
ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा चैप्टर 1' को रिलीज से पहले ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में गिना जा रहा था. मगर इस फिल्म ने जो ओपनिंग की है वो अनुमानों से भी बढ़कर है. माइथोलॉजी और लोककथा पर बेस्ड इस फिल्म ने पहले ही दिन 90 करोड़ रुपये से ज्यादा वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर डाला. बॉक्स ऑफिस पर इस शानदार ओपनिंग के साथ 'कांतारा चैप्टर 1' ने एक और बात पक्की कर दी है— इंडियन सिनेमा ने अपनी माइथोलॉजी पर आधारित नैरेटिव को, बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कामयाबी बटोरने वाला फॉर्मूला बना लिया है.
'कांतारा चैप्टर 1' की ये ओपनिंग कोई हैरानी की बात नहीं है. पिछले कुछ सालों में माइथोलॉजी को कहानी में पिरोने वाली कई कहानियों ने ऐसी दमदार कामयाबी हासिल की है, जो बताता है कि अब ये फॉर्मूला ट्रेंड में आ चुका है.
कांतारा से शुरू हुई लहर 'कांतारा चैप्टर 1' को साल की सबसे बड़ी फिल्मों में गिने जाने की वजह यही है कि माइथोलॉजी पर बेस्ड कहानियों वाले ट्रेंड की शुरुआत ही 2022 में 'कांतारा' से हुई थी. दक्षिण कर्नाटक के जंगलों के देवों और भूतकोला परंपरा की माइथोलॉजी दिखाने वाली ये फिल्म 16 करोड़ के बजट में बनी थी.
शुरुआत में सिर्फ कन्नड़ में रिलीज हुई इस फिल्म के लिए बाकी भाषाओं के फिल्म दर्शकों ने ऐसा माहौल बना दिया कि मेकर्स ने इसे जल्दी-जल्दी दूसरी भाषाओं में भी डब करके रिलीज करना शुरू कर दिया. कागज पर उतरने से पहले एक रीजनल कन्नड़ प्रोजेक्ट रही 'कांतारा', बड़े पर्दे पर उतरने के बाद बॉक्स ऑफिस से 400 करोड़ ग्रॉस कलेक्शन करने वाली ब्लॉकबस्टर बन गई थी.
इसकी कामयाबी में सबसे बड़ा फैक्टर ये था कि ये कहानी भले कर्नाटक के एक इलाके की लोककथा में बताई जाने वाली माइथोलॉजी पर थी, मगर देश के हर हिस्से का दर्शक इसे देखना चाहता था. और फिर ये अकेली फिल्म ही नहीं थी जिसने दर्शकों की इस दिलचस्पी का सबूत दिया. तेलुगू इंडस्ट्री से आई 'कार्तिकेय 2' ने पहले दिन मात्र 50 स्क्रीन्स पर रिलीज हुआ इसका हिंदी वर्जन, 7 लाख रुपये का कलेक्शन लेकर आया था. मगर जनता ने आपस में ही इसकी ऐसी चर्चा की कि 'कार्तिकेय 2' 31 करोड़ कलेक्शन के साथ हिंदी में ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.
इसी तरह 2024 में तेलुगू इंडस्ट्री से आई 'हनुमान' ने भी फिल्म ट्रेड को हैरान कर दिया था. 40 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड करीब 350 करोड़ का कलेक्शन किया था और उस साल की सबसे कमाऊ इंडियन फिल्मों में से एक थी.













