
करोड़ों में रजनीकांत के दामाद Dhanush की नेटवर्थ, कई महंगी गाड़ियों-प्रॉपर्टी के हैं मालिक
AajTak
फिल्म अतंरगी रे में जिस तरह से धनुष ने पूरा शो अपने नाम किया है, वो दर्शाता है कि धनुष कितने बड़े कलाकार हैं. एक बार फिर धनुष ने बॉलीवुड मूवी में अपनी दमदार एक्टिंग से सभी को हैरान किया है. अपनी इस रिपोर्ट में बात करते हैं धनुष के लाइफस्टाइल और नेटवर्थ के बारे में.
साउथ सुपरस्टार और थलाइवा रजनीकांत के दामाद धनुष की दमदार अदाकारी की एक बार फिर चर्चा है. हालिया रिलीज फिल्म अतंरगी रे में जिस तरह से धनुष ने पूरा शो अपने नाम किया है, वो दर्शाता है कि धनुष कितने बड़े कलाकार हैं. एक बार फिर धनुष ने बॉलीवुड मूवी में अपनी दमदार एक्टिंग से सभी को हैरान किया है. अपनी इस रिपोर्ट में बात करते हैं धनुष के लाइफस्टाइल और नेटवर्थ के बारे में.
रिपोर्ट्स के मुताबिक 2021 में टैलेंटेड एक्टर धनुष की नेटवर्थ 160 करोड़ रुपये हैं. फिल्मों, विज्ञापनों से धनुष करोड़ों में कमाई करते हैं. खबरें हैं कि वो इनके जरिए 15 करोड़ तक कमा लेते हैं.













