
करीबी दोस्त पंकज धीर की मौत से दुखीं हेमा मालिनी, बोलीं- दोस्त खोया...
AajTak
एक्टर पंकज धीर की मौत से बॉलीवुड और टेलीविजन के कई सितारे दुखी हैं. बॉलीवुड की 'ड्रीम गर्ल' हेमा मालिनी भी अपने दोस्त को खोने का शोक मना रही हैं. वो एक्टर के जाने से दुखी हैं.
बुधवार का दिन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए एक चौंकाने वाली खबर लेकर आया. महाभारत में 'कर्ण' का रोल निभा चुके एक्टर पंकज धीर का कैंसर से लड़ाई के बीच निधन हो चुका है. उनका परिवार इस समय मुश्किल दौर से गुजर रहा है. कई बॉलीवुड सितारे पंकज धीर के जाने से गमगीन हैं. अब हेमा मालिनी ने भी एक्टर के जाने से दुख जताया है.
पंकज धीर के निधन पर क्या बोलीं हेमा मालिनी?
हेमा मालिनी ने अपने करीबी दोस्त पंकज धीर को खोने का गम मनाया. उनके साथ उनकी बेटी ईशा देओल भी अपने अंकल के जाने से दुखी दिखीं. हेमा मालिनी ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बताया कि वो काफी दुखी हैं कि पंकज धीर अब इस दुनिया में नहीं रहे. एक्ट्रेस ने लिखा, 'कल मैंने अपने सबसे करीबी दोस्त को खो दिया है और अब मैं पूरी तरह टूट चुकी हूं.'
'पंकज धीर, हमेशा इतने स्नेही, हर चीज के प्रति उत्साही, एक टैलेंटेड एक्टर जिन्होंने महाभारत में कर्ण के अपने किरदार से दर्शकों का दिल जीता, इतने जीवन से भरपूर ने अंतिम सांस ली है. कैंसर से एक साहसी लड़ाई के बाद उनका निधन हो गया, जिसे उन्होंने दूर करने की ठानी थी.'
हेमा मालिनी ने आगे लिखा, 'मेरे लिए वो हमेशा बहुत सपोर्टिव रहे, मैंने जो भी काम किया उसमें उन्होंने मेरा हौंसला बढ़ाया और जब भी मुझे उनकी जरूरत पड़ी, वो हमेशा मेरे साथ रहे. मुझे अपने जीवन में उनके लगातार सपोर्ट और मौजूदगी की कमी खलेगी. मैं उनकी प्यारी पत्नी अनीता जी के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं, जो उनके जीवन की रोशनी थीं.'
ईशा देओल ने पंकज धीर के लिए जताया शोक













