
करियर में लगी 'आग', शोषण के आरोपों के बाद सुसाइड करना चाहता था एक्टर, फिर...
AajTak
हॉलीवुड एक्टर Shia LaBeouf ने यूट्यूब सीरीज वर्ड ऑफ फायर में इस बारे में बातचीत की है. उन्होंने बताया कि जब वह धर्म की ओर मुड़े तब उनकी 'जिंदगी में आग लगी हुई थी.' उन्होंने यह भी माना कि वह अतीत में कई लोगों का दिल दुखा चुके हैं. इसकी वजह से उन्होंने सुसाइड करने का मन बना लिया था.
हॉलीवुड फिल्म 'ट्रांसफॉर्मर्स' (Transformers) के एक्टर Shia LaBeouf आजकल चर्चा में आ गए हैं. पर्दे से नदारद चल रहे Shia LaBeouf ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में कई बड़े खुलासे किए हैं. उन्होंने अपने करियर के उस डार्क टाइम के बारे में बताया है, जब वह सुसाइड करने का फैसला कर चुके थे. साथ ही उन्होंने बताया कि कैसे आध्यात्म और धर्म ने उनकी मदद की.
सुसाइड करना चाहते थे Shia
अमेरिकन बिशप रॉबर्ट बैरन के साथ उनकी यूट्यूब सीरीज वर्ड ऑफ फायर (Word on Fire YouTube Series) में Shia LaBeouf ने इस बारे में बातचीत की है. 90 मिनट लम्बे इस इंटरव्यू में Shia ने बताया कि जब वह धर्म की ओर मुड़े तब उनकी 'जिंदगी में आग लगी हुई थी.'
उन्होंने कहा, 'मैं नर्क से निकल रहा था. ऐसा नहीं है कि मैं इस इंडस्ट्री में सफेद घोड़े पर सवार होकर गाने गाते हुए आया था. लेकिन मैं एक एक्टर बने नहीं रहना चाहता था. और मेरी जिंदगी बिखरी हुई थी.' उन्होंने यह भी माना कि वह अतीत में कई लोगों का दिल दुखा चुके हैं. इसकी वजह वह बेहद शर्मसार भी थे, जिसके चलते उन्होंने सुसाइड करने का मन बना लिया था.
Shia LaBeouf ने कहा, 'मेरे सामने टेबल पर बंदूक रखी थी. मैं इस दुनिया से जाने वाला था. जब ये सब हुआ था तब मैं जिंदा नहीं रहना चाहता था. मैंने ऐसी शर्म महसूस की थी, जैसी पहले कभी नहीं की. ऐसी शर्म जिसमें आप भूल जाओ कि सांस कैसे लेते हैं. आपको पता नहीं होता कि अब कहां जाना है.'
धर्म ने बदली जिंदगी

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












