
'करियर दांव पर लगा दिया', चुनाव लड़कर पछताए खेसारी लाल यादव? बोले- 5 साल...
AajTak
चुनावी मैदान में उतरने के बाद खेसारी लाल यादव ने निरहुआ, मनोज तिवारी, रवि किशन और पवन सिंह को लेकर काफी बयानबाजी की. यहां तक कि वो पवन सिंह की पर्सनल लाइफ पर भी कमेंट करने से नहीं चूके. अब उन्होंने अपने करियर को लेकर बड़ा बयान दिया है.
भोजपुरी एक्टर-सिंगर खेसारी लाल यादव चुनावी मैदान में उतर चुके हैं. वो बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. खेसारी छपरा से आरजेडी की सीट पर इलेक्शन लड़ रहे हैं. चुनाव प्रचार के दौरान भोजपुरी स्टार जनता से अपने दिल की बात कहते दिखे. खेसारी का कहना है कि चुनाव के लिए उन्होंने अपना करियर दांव पर लगा दिया है. वो अपने अच्छे खासे करियर को दांव पर लगा कर इलेक्शन लड़ने उतरे हैं.
दांव पर लगाया करियर चुनाव प्रचार के दौरान एक इंटरव्यू में खेसारी लाल यादव ने कहा कि मैंने अपने करियर को दांव पर लगा दिया है. सच पूछिए तो अब पांच साल मैं कुछ कमा नहीं पाऊंगा.
एक्टर का वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स सोच में पड़ गए कि क्या वो चुनाव लड़कर पछता रहे हैं. उन्हें राजनीति में आने का अफसोस हो रहा है. एक यूजर ने लिखा ने कि अगर चुनाव जीत गए तो ठीक है. हारे तो समझों करियर खराब हो गया. वहीं कई लोगों ने कहा कि ये सब चुनाव लड़ने से पहले सोचना था. खेसारी लाल के फैन्स उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं. फैन्स का कहना है कि वो विधायक बनकर रहेंगे.
पत्नी पर दिया विवादित बयान इससे पहले खेसारी लाल यादव ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो घर पर अपनी पत्नी चंदा को प्यार करते हैं. लेकिन जब वो घर से बाहर जाते हैं, तो उनके भाई बन जाते हैं. भाई की तरह उनकी रक्षा करते हैं. खेसारी पत्नी को बहन बताने के लिए भी काफी ट्रोल हुए थे.
भोजपुरी के दिग्गजों से लिया पंगा चुनावी मैदान में उतरने के बाद खेसारी लाल यादव ने निरहुआ, मनोज तिवारी, रवि किशन और पवन सिंह को लेकर काफी बयानबाजी की. यहां तक कि वो पवन सिंह की पर्सनल लाइफ पर भी कमेंट करने से नहीं चूके. वहीं निरहुआ, मनोज तिवारी, रवि किशन और पवन सिंह पर खेसारी को लेकर कटाक्ष करते दिखे.
देखना होगा कि इतनी बयानबाजी के बाद किसकी जीत होती है. बिहार विधानसभा चुनाव में कौन बाजी मारेगा. इसका इंतजार हर किसी को है. आपने अपने चेहते स्टार को वोट दिया या नहीं?

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












