
कभी मुंबई में राजू श्रीवास्तव ने चलाए थे ऑटो, अब इतनी थी नेटवर्थ, ये हैं गाड़ियां
AajTak
Raju Srivastav Death: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव नहीं रहे. राजू श्रीवास्तव की कमाई बतौर कॉमेडियन टीवी और फिल्मों से होती थी. इसके अलावा उनकी कमाई का जरिया वर्ल्ड टूर कॉमेडी शो, अवार्ड होस्ट और विज्ञापन आदि भी थे. राजू श्रीवास्तव बिग बॉस सीजन 3 में भी नजर आए थे. राजू कॉमेडी का महामुकाबला शो का भी हिस्सा रहे थे.
Raju Srivastav Death: देश के प्रसिद्ध कॉमेडिन राजू श्रीवास्तव का 58 साल की उम्र में निधन हो गया. बीते दिनों ट्रेडमिल पर वर्कआउट करते हुए उन्हें हार्ट अटैक आया था. इसके बाद उन्हें AIIMS में एडमिट कराया गया था. डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद उनकी जान नहीं बच सकी और आज उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. राजू श्रीवास्ताव के नाम सुनते ही उनकी कॉमेडी के तमाम वीडियो और जोक हमारे दिमाग में तैर जाते हैं. आज भी पूरा देश उदास होकर उनके किस्से और उनके कॉमेडी के अंदाज को याद कर रहा है. पूरी दुनिया को हंसाने वाले राजू श्रीवास्तव अपने पीछे करोड़ों की संपत्ति छोड़कर गए हैं.
जब वह मुंबई पहुंचे तो उनकी कमाई का कोई जरिया नहीं बन पा रहा था. घर से पैसै मंगाने पड़ते थे फिर भी खर्च पूरा नहीं होता था. कठिन हालात से निपटने के लिए उन्होंने मुंबई में ऑटो भी चलाए.
लाफ्टर चैलेंज ने दिलाई थी पहचान
25 दिसंबर 1963 को कानपुर के एक मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मे राजू श्रीवास्तव बचपन से ही मिमिक्री किया करते थे. बचपन से ही कॉमेडियन बनने का ख्वाब पाले राजू श्रीवास्तव ने इसे पूरा करने के लिए कई स्टेज शो, टीवी शो में काम किया. द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज ने राजू श्रीवास्तव को असली पहचान दिलाई और उनके कॉमेडी का अंदाज लोगों के दिलो-दिमाग पर छा गया.
राजू श्रीवास्तव की बेटी अंतरा ने बताया था कि- 'मेरे पापा दिल्ली से बाकी जगह पर अकसर ही ट्रैवल करते रहते थे. इसलिए उन्होंने तय किया हुआ था कि अच्छी सेहत के लिए रोज वर्कआउट करना है. वो हर दिन जिम जाते थे, रोज एक्सर्साइज करते थे. कभी मिस नहीं करते थे. उन्हें कोई दिल की बीमारी नहीं थी. वो बिल्कुल ठीक थे. इसलिए ये सब बहुत शॉकिंग लग रहा.'
करोड़ों की संपत्ति के साथ महंगी गाड़ियां













